February 16, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Donald Trump: एक रियल एस्टेट कारोबारी कैसे बना विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका का राष्ट्रपति ?

About Donald Trump: अमेरिका की 47 वें राष्ट्रपति के रूप में आज डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को भी न्योता दिया गया है।

image 13
Donald Trump: एक रियल एस्टेट कारोबारी कैसे बना विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका का राष्ट्रपति ?

About Donald Trump: अमेरिका की 47 वें राष्ट्रपति के रूप में आज डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को भी न्योता दिया गया है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। इसके साथ ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दौरान ट्रंप का पूरा परिवार मौजूद रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवाका,बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप भी मौजूद रहेंगे।

एक एस्टेट कारोबारी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति तक का ट्रंप का सफर

अमेरिका की राजनीति में डोनाल्ड ट्रंप का नाम किसी भी पहचान का मोहताज नहीं। डोनाल्ड ट्रंप 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं और दूसरी बार 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में हुआ था। डोनाल्ड की माता का नाम मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप और पिता का नाम डोनाल्ड फ्रेडरिक सी ट्रंप था जो न्यूयॉर्क के एक रियल एस्टेट डेवलपर और व्यवसायी थे। डोनाल्ड ट्रंप चार भाई बहनों में चौथे नंबर पर हैं।

IIT Baba Abhay Singh: क्यों अचानक गायब हो गए थे IIT बाबा?


डोनाल्ड ट्रंप के माता-पिता ने 13 वर्ष की उम्र में न्यूयॉर्क स्थित न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी में ट्रंप को दाखिला दिलाया। अकादमी के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में फॉर्डहम विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और फिर पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से उन्होंने 1968 में अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की। 1960 के दशक के अंत में वियतनाम युद्ध के दौरान उन्होंने मेडिकल की छुट्टी ले ली, जिससे उन्हें सेना में भर्ती न होना पड़े, क्योंकि ट्रंप का सेना से जुड़ाव कम था।

कॉलेज के दिनों में ही शुरू किया व्यावसायिक करियर

कॉलेज में दाखिला लेते हीं ट्रंप ने फिलाडेल्फिया रियल एस्टेट में निवेश कर अपना व्यावसायिक करियर शुरू कर दिया था। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद ट्रंप न्यूयॉर्क लौटकर अपने पिता के कारोबार में पूरी तरह शामिल हो गए और न्यूयॉर्क के शहर के बाहर वर्जीनिया, ओहियो, नेवादा और कैलिफोर्निया जैसे स्थानों में संपत्ति खरीद कर कारोबार को बढ़ाया। 1970 के दशक में ट्रंप पारंपरिक रूप से समृद्ध क्षेत्र मैनहट्टन चले गए।

1976 में दिवालिया होटल के मैदान पर बनाया ‘ग्रैंड हयात’

डोनाल्ड ट्रंप ने 1976 में दिवालिया हो चुके सेंट्रल रेलरोड के कमोडोर होटल के मैदान पर ग्रैंड हयात विकसित करने का फैसला किया। 1980 में ट्रंप ने एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की। ट्रंप प्लाज्मा नामक 36 मंजिला सहकारी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स और ट्रंप टावर का निर्माण किया, जिसमें लग्जरी स्टोर और ट्रंप का अपना बहुमंजिला निवास तथा कंपनी मुख्यालय था। अटलांटिक सिटी न्यूजर्सी में कसीनो कारोबार में भी ट्रंप ने विस्तार किया। 1990 में ट्रंप ने ‘ट्रंप ताजमहल’ का निर्माण किया, जिसको ‘ दुनिया का आठवां आश्चर्य’ कहा। इस ताजमहल की लागत एक बिलियन डॉलर थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने तीन बार किया विवाह

डोनाल्ड ट्रंप ने तीन बार विवाह किया था। 1977 में उन्होंने इवाना ट्रंप से विवाह किया। उनकी पहली शादी 1992 तक चली। 2022 में 73 वर्ष की उम्र में इवाना की मृत्यु हो गई। इवाना से तीन बच्चे हुए डोनाल्ड जूनियर, एरिक और इवांका। डोनाल्ड ने दूसरी शादी अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल मार्ला मेपल्स से 1993 में की। उनका यह संबंध 1999 तक चला। मार्ला मेपल्स में से उनकी एक संतान टिफनी है। डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी शादी 2005 में मेलानिया से की, जो स्लोवेनियाई अमेरिकी पूर्व फैशन मॉडल है। तीसरी शादी से रोनाल्ड ट्रंप को एक संतान हुई जिसका नाम बैरन है।

टीवी शो से हुए मशहूर

डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसी हस्ती है,जिसने हर क्षेत्र में अपना दम दिखाया। एक तरफ जहां घोस्ट राइडर्स के साथ मिलकर काम करते हुए ट्रंप ने कारोबार पर कई पुस्तकें प्रकाशित की, तो वहीं गोल्फ कोर्स, होटल रिसॉर्ट्स और स्टेक से लेकर वोदका और बोतल बंद पानी तक के ब्रांडेड उत्पादों को ट्रंप नाम का लाइसेंस दिया।

ट्रंप ने मनोरंजन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया और उनका रियलिटी टेलीविजन शो ‘द अप्रेंटिस’ खूब चला इस शो में ट्रंप ने खुद किरदार निभाया। यह शो 2004 से 2015 तक एनबीसी चैनल पर दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई, जिसमें ट्रंप की सफल और करिश्माई व्यवसायी की छवि बनी।

2000 में कारोबार कमजोर होने पर राजनीति में आए

2000 और 2010 के दशक में ट्रंप की कंपनियां दिवालिया होने लगी। तब ट्रंप ने 2015 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लियाm हालांकि तब तक उनके कसीनो कारोबार पूरी तरह बंद हो चुके थे।

2016 में बने अमेरिका के राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप 2016 में अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति चुने गए लेकिन 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें जो बाइडेन से हार का सामना करना पड़ा। डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हारने के बाद भी राजनीति में सक्रिय रहे और 2024 में कमला हैरिस को हराकर फिर अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर काबिज हुए।

Read: International news & updates