March 23, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sky Force Review: Akshay Kumar की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘Sky Force’ सिनेमाघरों में रिलीज

image 15 6
  • निर्देशक– अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी
  • निर्माता – दिनेश विजन ज्योति देशपांडे
  • कलाकार – अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, शरद केलकर, मोहित चौहान, वरुण बडोला, निमरत कौर

Sky Force Review: देश भक्ति के जज्बे से भरपूर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ शुक्रवार (24 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। देशभक्ति से लबरेज फिल्म स्काई फोर्स 26 जनवरी से 2 दिन पहले रिलीज की गई है। स्काई फोर्स की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

फिल्म स्काई फोर्स की कहानी इतिहास पर आधारित है जिसमें एक जाबांज सिपाही ने न सिर्फ अपने वतन के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया था बल्कि अपने साथियों को भी बचाया।

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म की कहानी भारत के जाबांज स्क्वाड्रन लीडर रहे A.B. देवैया के किरदार पर आधारित है। देवैया का किरदार वीर पहाड़िया पायलट टी विजय के नाम से निभा रहे हैं। स्क्वाड लीटर टी के विजय इंडियन एयर फोर्स का यंग और जोश से भरा पायलट है जो नियमों से चलने में ज्यादा विश्वास नहीं करता।

Oscars 2025 Nomination Full List: ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें Full List

वह देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है जिसमें उसका साथ देते हैं विंग कमांडर ओम आहूजा (अक्षय कुमार) आहूजा, विजय की को छोटे भाई जैसा मानते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं। विंग कमांडर ओम आहूजा विजय की पत्नी गीता (सारा अली खान) से वादा करते हैं कि वह विजय को कुछ नहीं होने देंगे। 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान ‘मिशन स्काई फोर्स’ को अंजाम दिया गया था और इस मिशन में स्क्वाड्रन लीडर विजय के साथ कुछ ऐसा होता है जो इतिहास में दर्ज हो जाता है।

BAFTA 2025 Nomination: बाफ्टा में इन भारतीय फिल्मों को मिला Nomination, क्या BAFTA में दिखेगा भारत का जलवा?

स्काई फोर्स की कहानी जाबांज स्क्वाड्रन लीडर A.B.देवैया की कहानी पर आधारित है। उस दौरान देवैया ने अपनी जान की बाजी लगाकर 1965 में पाकिस्तान एयर फोर्स से युद्ध लड़ा जिसके बाद वे गायब हो गए। उनके गायब होने के बाद उनके विंग कमांडर रहे ओपी तनेजा ने उन्हें ढूंढने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। फिल्म स्काई फोर्स में ओपी तनेजा का किरदार अक्षय कुमार ओम आहूजा के रूप में निभा रहे हैं।

पहली बार एयर फोर्स जवान के रोल में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अलग-अलग फिल्मों में आर्मी के जवान का रोल निभा चुके हैं। लेकिन एयरफोर्स के जवान के रूप में अक्षय कुमार पहली बार अभिनय करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ओपी तनेजा के किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है। वही वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा है। अपने छोटे से रोल को उन्होंने बखूबी निभाया है। वही सारा अली खान की वीर पहाड़िया के साथ अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म स्काई फोर्स में फाइटर जेट्स के बीच की लड़ाइयां दर्शकों की धड़कनें तेज कर देती है और दर्शक को बांधे रखती हैं। इस फिल्म में इमोशंस भी भरपूर है। फिल्म का संगीत भी काफी अच्छा है।निर्देशक ने फिल्म को बहुत साधारण तरीके से बनाया है। इसमें कोई डायलॉगबाजी नहीं है, वास्तविकता को दिखाने का पूरा प्रयास किया गया है।

Read: All Entertainment News & Updates