Lucknow Sports: आशी किरण बालिका अंडर-16 में चैंपियन, रूद्रांश बालक अंडर-10 में विजेता
आशी किरण ने बालिका अंडर-16 एकल खिताब जीतकर अपने टेनिस करियर की नई ऊंचाइयां हासिल की। बालक अंडर-10 में रूद्रांश पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता।
Lucknow Sports, 31 जनवरी 2025। चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में लखनऊ की उभरती टेनिस स्टार आशी किरण ने बालिका अंडर-16 एकल खिताब पर कब्जा जमाया। एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में आशी ने फाइनल मुकाबले में ज़ुफीशा खान को 6-4, 7-5 से हराया।
दो घंटे तक चले इस मुकाबले में आशी ने अपनी शानदार सर्विस और दमदार फोरहैंड शॉट्स से प्रतिद्वंद्वी को परेशान किया। पहले सेट में आशी ने 6-4 से जीत हासिल की और दूसरे सेट में कठिन संघर्ष के बावजूद 7-5 से जीत हासिल कर अपने खिताब की पक्की की। इससे पहले आशी ने बालिका अंडर-12 खिताब भी जीता था, जिससे उनका यह दूसरा खिताब था।
वहीं, बालक अंडर-10 में रूद्रांश पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अयांश पाठक को 6-4, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। रूद्रांश ने इस मैच में तेज खेल और उम्दा ग्राउंड स्ट्रोक्स का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप हासिल की।