December 12, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ballia Police कर रही थी 1 करोड़ की वसूली…ADG-DIG ने रँगे हाँथ दबोचा

Ballia Police, ADG-DIG Raid in Ballia: बलिया पुलिस कर रही थी 1 करोड़ की वसूली

Ballia News, ADG-DIG Raid in Ballia, Ballia Police: बलिया में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस पर एडीजी कि बड़ी कार्यवाही। गो कसी, बालू तस्करी एवं अन्य संसाधनों से लाखो कि होती थी वसूली। योगी सरकार में एडीजी वाराणसी कि बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप।

बलिया में धन उगाही के केंद्र भरौली बक्सर सीमा से तीन पुलिस के जवान 17 प्राइवेट लोगों को धन उगाही करते हुए पकड़े, यह कार्यवाही एडीजी वाराणसी ने सादे ड्रेस में प्राइवेट साधन से तीन बजे भोर मे छापेमारी कर की कार्यवाही ।

मौके से 50 के आस पास मोबाईल फोन, वसूली के रजिस्टर हुआ बरामद।

मौके पर मचा ह्ड़कंप, थाने मे मौजूद एडीजी वाराणसी जोन, डीआईजी आजमगढ़ , एसपी बलिया एडिशनल एसपी क्षेत्राधिकारी ।

सारे सिपाहियों के बैरेक हुए सील।, कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहा।

थाना पर होगी बड़ी कार्यवाही, नरही थाना क्षेत्र के भरौली पिकेट का बताया जा रहा है मामला।