Road to School Project: सीएम योगी ने ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
Road to School Project: उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चारगांव ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों(प्राथमिक,उच्च प्राथमिक और कंपोजिट) को शामिल किया गया है।
‘Road To School’ प्रमुख औद्योगिक घराना में शुमार हिंदुजा समूह की अशोक लीलैंड लिमिटेड और उसके कार्यान्वयन भागीदार लर्निंग लिंक फाउंडेशन की पहल है। गोरखपुर में इसके औपचारिक शुभारंभ का कार्यक्रम गुलरिहा क्षेत्र में स्थित रेडिएंट रिजॉर्ट में मंगलवार को हुआ।
क्या है Lateral Entry, जिसको लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस का Ashwini Vaishnaw ने दिया करारा जवाब
पहले चरण में इतने विद्यार्थी होंगे लाभान्वित होंगे
कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के समग्र विकास के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण वाले ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों के 17781 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इस ब्लॉक में प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू हो चुका है।
दूसरे चरण में होगे इतने विद्यार्थी लाभान्वित
दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के सभी 90 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण में 16434 छात्र लाभान्वित होंगे।
Kolkata Doctor Rape Murder मामले में Supreme Court की सख्त टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी बातें
‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट का क्या है उद्देश्य ?
‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने, ड्रॉप आउट रोकने, बच्चों में पठन-पाठन के प्रति अभिरुचि बढ़ाने, उनके स्वास्थ्य की देखभाल और खेल एवं कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भी संजीदगी से प्रयास किया जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में बच्चों के समग्र स्वास्थ्य विकास को लेकर शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक और पर्यावरण कल्याण आधारित पाठ्यक्रम चलेंगे।