सीएम योगी आज पहुंचेंगे दिल्ली, सियासी गलियारों में हलचल तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं वही केशव प्रसाद मौर्य काल दिल्ली पहुंचेंगे।
Yogi and Modi meeting Today: यूपी की राजनीति में क्या हो रहा है, यह सवाल सियासी गलियों में एक हफ्ते से चर्चा में है। अंदर खाने बैठकों का दौर, मुलाकातें और बयान बाजी ने यूपी के माहौल को गर्मकर रख दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी दिल्ली आ रहे हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे जबकि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं वही केशव प्रसाद मौर्य काल दिल्ली पहुंचेंगे।
कारगिल विजय दिवस रजत जयंती के अवसर पर जानिए कारगिल के इतिहास के बारे में
बता दें कि कल नीति आयोग की बैठक होनी है। इसमें सीएम योगी शामिल होंगे लेकिन आज ही सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम के दिल्ली पहुंचने की खबरों ने हलचल तेज कर दी है।
पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। यूपी बीजेपी में खींचतान के बीच सीएम योगी के लिए यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।