Kanwar Yatra Updates: सीएम योगी का कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला, दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का आदेश
Kanwar Yatra Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट लगाना होगा। दुकान संचालक- मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी। सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
हलाला प्रोडक्ट बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई
सीएम योगी ने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के साथ ही यह भी आदेश दिया है कि यदि किसी दुकान पर हलाला सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेंचे जाते हुए पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम योगी के इस आदेश का अखिलेश यादव और मायावती ने कड़ा विरोध किया है।
कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का निर्देश, 72 घंटे में कांवड़ यात्रा मार्गों का काम करें पूरा
बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को मुजफ्फरनगर के अधिकारियों ने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का फरमान जारी किया था जिसको लेकर घमासान मचा था अब सीएम योगी ने पूरे उत्तर प्रदेश में यह आदेश जारी कर दिया है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज का भाईचारा बिगड़ने का कोई न कोई बहाना ढूंढती रहती है। भाजपा सामाजिक सद्भाव की दुश्मन है। भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के चलते प्रदेश का सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है। इसके पीछे सरकार की मंशा अल्पसंख्यक वर्ग को समाज से अलग बांटने और उन्हें शक के दायरे में लाने की है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों विभाजनकारी हैं। उन्होंने न्यायलय से स्वत:संज्ञान लेने की मांग की और कहा कि शासन की मंशा की जांच करवा कर उचित कार्यवाही करें।
एक दिन पहले क्या कहा मायावती ने ?
सीएम योगी के इस आदेश को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी विरोध जताया। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा मार्ग के दुकानदारों का नाम लिखने का मुजफ्फरनगर पुलिस का फरमान गलत परंपरा है। यह सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ सकता है। जनहित में प्रदेश सरकार को इस आदेश को तत्काल वापस लेना चाहिए।
Microsoft Server Down News: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी समस्या, बैंक और विमान सेवाएं ठप