News Headlines (21 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi:
पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 3 दिन के विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी सबसे पहले पोलैंड जाएंगे। 21 और 22 अगस्त को वह पोलैंड में रहेंगे। वहां पोलैंड के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों से भी पीएम मोदी मिलेंगे। 23 अगस्त को पीएम मोदी यूक्रेन जाएंगे जहां उनकी मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी
आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बन्द का ऐलान
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया है। इसके अलावा कई राजनीतिक दलों ने भी बंद का समर्थन किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को जाएंगे अमेरिका
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को अमेरिका जाएंगे जहां 26 अगस्त तक रहेंगे। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के निमंत्रण पर रक्षा मंत्री अमेरिका जा रहे हैं। इस दौरान वह अमेरिकी रक्षा सचिव के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सहायक से मुलाकात करेंगे।
आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधिकारी का संदीप घोष पर बड़ा खुलासा
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप मर्डर मामले में अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने बड़ा खुलासा किया है। अख्तर अली ने कहा कि संदीप घोष लावारिसl शवों को बेचने सहित कई अवैध गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संदीप घोष बांग्लादेश में बायोमेडिकल अपशिष्ट और मेडिकल उपकरणों की तस्करी में लगे हुए थे।
PM Modi Poland-Ukraine Visit: 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला पोलैंड दौरा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल बने शीर्ष केंद्रीय बैंकर
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिकी पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस द्वारा लगातार दूसरे वर्ष विश्व स्तर पर शीर्ष बैंकर का दर्जा दिया गया है।शक्तिकांत दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है इन्हें ए रेटिंग दी गई है ।
सीएम योगी ने सीमेंट प्लांट का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में सीमेंट प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया।
इटावा में बड़ा सड़क हादसा
इटावा में बड़े सड़क हादसे में एक कार,खड़ी हुई ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं।यहां हादसा आगरा- कानपुर हाईवे पर हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई है।
कोलकाता केस में हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा एक्शन
कोलकाता रेप मर्डर केस में हुई हिंसा पर बंगाल सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कोलकाता पुलिस के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट पर
मंकी पॉक्स को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चिंता जाहिर की है। अब दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है। दिल्ली में मंकी पॉक्स का कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन दिल्ली सरकार ने एहतियातन तीन बड़े अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
पटना में पुलिस का लाठी चार्ज
पटना में भारत बंद के तहत प्रदर्शनकारी डाक बंगला चौराहा से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर इन्हें रोकने की कोशिश की, बहुत समझाया भी लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया।
बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण मामले पर CM शिंदे का बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बदलापुर में दो बच्चियों के यौन शोषण को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया, जिसका उद्देश्य राज सरकार को बदनाम करना था। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घटना पर राजनीति करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर AAP ऐलान
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ सकती है। 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं 90 विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है।
स्त्री 2 ने तोड़ा सुपरहिट फिल्म का रिकॉर्ड
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 नॉनस्टॉप आगे बढ़ रही है। स्त्री 2 अब तक कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म ने 6 दिन में 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इतने करोड़ की कमाने वाली स्त्री 2 पहली फिल्म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ग़दर 2 के नाम था