October 15, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत ने पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से मंगाया प्याज, पाकिस्तानी टिप्पणीकारों की शहबाज शरीफ को नसीहत: India imports onions from Afghanistan via Pakistan

India imports onions from Afghanistan via Pakistan: एक तरफ जहां भारत का डंका पश्चिम से लेकर अमेरिका तक बज रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान को बड़ी चोट दी है। खबरों के मुताबिक भारत ने अफगानिस्तान से 8000 टन प्याज की बड़ी डील की है। इस खबर की पुष्टि टोलो न्यूज़ ने की है।

image 49

India imports onions from Afghanistan via Pakistan: एक तरफ जहां भारत का डंका पश्चिम से लेकर अमेरिका तक बज रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान को बड़ी चोट दी है। खबरों के मुताबिक भारत ने अफगानिस्तान से 8000 टन प्याज की बड़ी डील की है। इस खबर की पुष्टि टोलो न्यूज़ ने की है। जिसके मुताबिक अफगानिस्तान की तालिबान सरकार प्याज की बड़ी खेप भारत भेज रही है। यह खेप पाकिस्तान के रास्ते भारत आ रही है। कुनार के कुछ व्यापारियों ने बताया कि पहली बार इस प्रांत से भारत को प्याज निर्यात करने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि पहले खेप की कीमत 91 मिलियन अफगानी है। यह एक महीने से भी कम समय में भारत पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया हम प्याज को लाद चुके हैं।

एक दूसरे व्यापारी ने बताया कि हमें एक अच्छा बाजार मिला है, जो एक विदेशी बाजार है और इसका किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस प्रांत के कुछ किसानों और व्यापारियों ने विदेशों में प्याज निर्यात करने को लाभकारी माना है। तो वही एक किसान ने कहा कि “हमें समय पर उन्नत बीज उपलब्ध कराएं और मानक कोल्ड स्टोरेज बनाएं ताकि हम अपनी सब्जियां उसमें रख सके और सड़क की समस्या भी है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।”

कुनार में स्थानीय अधिकारियों ने इस संबंध में किसानों के साथ सहयोग का वचन दिया। कुनार के गवर्नर ने कहा,

“हम कुनार में सभी व्यापारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और सभी किसानों को आश्वस्त करते हैं कि जो कोई भी यहां निवेश करता है, हम उनका समर्थन करते हैं और उनके पीछे खड़े हैं।”

कुनार देश का एक कृषि प्रधान प्रांत है जहां प्याज के अलावा अलग-अलग प्रकार के ताजे फल भी मिलते हैं

फगानिस्तान द्वारा भारत को प्याज निर्यात करने की खबर मिलते ही पाकिस्तान के एक्सपर्ट्स ने पाकिस्तान सरकार पर ही सवाल खड़े कर दिए कि आखिर कैसे अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रास्ते भारत को प्याज भेजने का प्लान तैयार किया। पाकिस्तान के राजनीतिक टिप्पणीकार कमर चीमा ने इस घटना पर पीएम शहबाज शरीफ से सवाल किया,

“वह भारत अफगानिस्तान से व्यापार क्यों नहीं बढ़ा रहे हैं। अफगानिस्तान से जो प्याज भारत जा रही है वह कुनार इलाकों से जा रहा है। अगर भारत और तालिबान के बीच ट्रेड हो रहा है तो फिर भारत-पाकिस्तान में व्यापार क्यों नहीं हो रहा? पाकिस्तान यह क्यों नहीं सीखता कि सुरक्षा मामलों पर व्यापार नहीं रोकना चाहिए… पाकिस्तान में मौलवियों ने आजादी के बाद से ही सरकार पर भारत से व्यापार न करने का दबाव डाला, आज तक इसका नुकसान हो रहा है। अफगानिस्तान से भारत को प्याज भेजा जाना और व्यापार बढ़ाना एक अच्छी पहल है। पाकिस्तान ने हमेशा व्यापार में राजनीति घुसाकर नुकसान किया है। चीन भारत लड़कर भी व्यापार कर रहे हैं। पाकिस्तान को भी सोचना चाहिए कि व्यापार का नुकसान किसी कीमत पर ना हो। अफगानिस्तान को पाकिस्तान खुद से दूर कर रहा है तो भारत उनसे करीबी बढ़ा रहा है। भारत ने अफगान तालिबान को इस बात के लिए मना लिया है कि वह व्यापार के लिए कराची के बजाय चाबहार को चुने। पाकिस्तान ने अफगानी शरणार्थियों को निकाल कर रिश्तो में तनाव पैदा किया और इस बात का फायदा भारत ने उठा लिया और तालिबान से करीबी बढ़ाई। आज हकीकत यह है कि अफगान तालिबान पाकिस्तान के हाथ से निकाल कर भारत के करीब चले गए। पाकिस्तान ही नहीं दूसरे पड़ोसी देशों को भी इस बात पर गौर करना चाहिए कि कैसे एक दूसरे से व्यापार बढ़े यूरोप की तरह भारत,पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, नेपाल क्यों नहीं कर सकते की एक वीजा पर कोई और सब जगह घूम आए।भारत अफगानिस्तान में जो शुरू हुआ वो दूसरे देशों तक बढ़े तो शानदार कदम है”