आईनॉक्स ने गुरुग्राम का अपना छठा मल्टीप्लेक्स एआईपीएल जॉय स्ट्रीट मॉल में किया शुरू
भारत के अग्रणी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला आईनॉक्स लीजर लिमिटेड (आईनॉक्स) ने आज गुरुग्राम के अपने छठे मल्टीप्लेक्स की एआईपीएल जॉय स्ट्रीट मॉल बादशाहपुर सेक्टर 66 में शुरू किए जाने की घोषणा की है। इस नए मल्टीप्लेक्स में कुल 940 सीटों के साथ 6 प्रभावशाली ढंग से डिज़ाइन किए गए ऑडिटोरियम है, जिनमें 34 शानदार रिक्लाइनर भी शामिल हैं।