MahaKumbh Live Updates: महाकुंभ भगदड़ के बाद हालात सामान्य, मौनी अमावस्या पर अब तक 3.61 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
MahaKumbh Live Updates: प्रयागराज में महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान संगम नोज पर अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। हालांकि, प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है।
रात करीब एक बजे भगदड़ मचने की खबरें सामने आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक भीड़ का दबाव बढ़ने से अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों की मौत की सूचना भी आ रही है, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संगम नोज पर जाने की कोशिश न करें और जहां हैं वहीं स्नान करें।
प्रयागराज महाकुंभ हादसा बेहद दुखद – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। साथ ही, मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2025
पीएम मोदी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और कहा कि वह राज्य सरकार के लगातार संपर्क में हैं ताकि राहत कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके।
महाकुंभ भगदड़ पर बसपा प्रमुख मायावती ने जताया दुख
महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि प्रयागराज की संगम स्थली पर महाकुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मृत्यु और घायलों की स्थिति अत्यंत दुखद और चिंताजनक है।
मायावती ने कहा कि इस कठिन समय में कुदरत पीड़ित परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे, यही उनकी पार्टी की प्रार्थना है। उन्होंने सरकार से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने की अपील की।
महाकुंभ भगदड़ पर कांग्रेस ने जताया दुख, अजय राय ने सरकार को घेरा
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई भगदड़ की घटना पर कांग्रेस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद पीड़ादायक बताया और कहा कि यह हादसा प्रशासनिक अव्यवस्था और उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्यान देने के बजाय सारा धन ब्रांडिंग और प्रचार में खर्च कर दिया, जिससे इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस लगातार ऐसी संभावित घटनाओं को लेकर सचेत कर रही थी, लेकिन सरकार और प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की कि हादसे की निष्पक्ष जांच हो और पीड़ितों को उचित मुआवजा मिले।
अखाड़ा परिषद का फैसला – परंपरा बनी रहेगी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि आज संत समाज अपने देवताओं का स्नान कराएगा। प्रयागराज में भारी भीड़ को देखते हुए साधु-महात्माओं की संख्या को सीमित रखा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान भव्य रूप से आयोजित होगा।
श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार
उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, मौनी अमावस्या के अवसर पर अब तक 3.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, 28 जनवरी तक कुल 19.94 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है।
MahaKumbh 2025: स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम महाकुंभ प्रयागराज
महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, मुख्य सचिव और डीजीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
महाकुंभ में हुई भगदड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। हादसे के बाद से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार सीएम योगी से फोन पर संपर्क कर महाकुंभ में जारी राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ले चुके हैं।