Mahakumbh Mauni Amavasya LIVE: मौनी अमावस्या पर नागा बाबाओं का अमृत स्नान, बोले – ‘दुर्लभ अवसर
Mahakumbh Mauni Amavasya LIVE Video: प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम में अखाड़ों और संतों का अमृत स्नान शुरू
महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान जारी, नागा बाबा चिदानंद बोले – ‘देवता भी तरसते हैं इस पावन अवसर के लिए’
प्रयागराज में महाकुंभ का आज 17वां दिन है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर दूसरा अमृत स्नान जारी है। त्रिवेणी संगम में संतों और अखाड़ों का अमृत स्नान प्रारंभ हो गया है। भगदड़ की घटना के बाद अब संत और अखाड़े छोटे-छोटे समूहों में अपने इष्टदेव के साथ संगम में स्नान कर रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। इस बीच, पंचायती निरंजनी अखाड़े के नागा बाबा चिदानंद ने अमृत स्नान के महत्व को लेकर एक बड़ी बात कही है।
भगदड़ के बाद हालात सामान्य, श्रद्धालुओं से मेला क्षेत्र न आने की अपील
मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले हुई भगदड़ की घटना के बाद प्रयागराज में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। प्रशासन लगातार भीड़ को नियंत्रित करने में जुटा है और श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि वे मेला क्षेत्र में न आएं। आम लोगों के स्नान के बाद अब अखाड़ों और संतों का अमृत स्नान शुरू हो चुका है।
“देवता भी इस स्नान के लिए तरसते हैं” – नागा बाबा चिदानंद
अमृत स्नान के बाद पंचायती निरंजनी अखाड़े के दिगंबर नागा बाबा चिदानंद पुरी ने कहा कि एक अप्रत्याशित घटना के चलते इस बार अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी, केवल सांकेतिक रूप में इसका आयोजन किया गया। उन्होंने कहा, “अब हम सीमित संख्या में पवित्र डुबकी लगाने आ रहे हैं। इस स्नान की इतनी महत्ता है कि देवी-देवता भी इसके लिए लालायित रहते हैं। वर्षों के इंतजार के बाद यह दिव्य क्षण आया है।”
त्रिवेणी संगम में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू
महाकुंभ में स्थिति सामान्य होने के बाद अखाड़े मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं। भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ों ने पहले अमृत स्नान रद्द करने की घोषणा की थी, लेकिन हालात सुधरने के बाद स्नान प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी गई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने भी श्रद्धालुओं से मेले में न आने की अपील की थी।
Mahakumbh Stampede: CM Yogi ने श्रद्धालुओं से संगम नोज़ न जाने की अपील की, Watch video
सीएम योगी ने कहा – स्थिति नियंत्रण में
महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रशासन से संपर्क में हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं, जबकि एक दिन पहले करीब 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। संगम नोज़ पर भारी भीड़ उमड़ने के कारण दबाव बढ़ गया था, जिसके चलते रात 1-2 बजे के बीच कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स पार करने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशासन ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया और अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।