September 11, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 नए Variants और 7 नए रंग में लांच हुई Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 Variants: Royal Enfield ने अपनी नई क्लासिक 350 को नया अपडेट देते हुए आधिकारिक तौर पर बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 का लुक बेहद आकर्षक है और यह बाइक दमदार इंजन से लैस है। कंपनी ने बाइक में नए कलर, एडवांस्ड फीचर्स और नए ग्राफिक्स को शामिल किया है। क्लासिक 350 की यह खूबियां इसे पिछले मॉडल की तुलना में अधिक बेहतर बनाती हैं।

5 नए Variants और 7 नए रंग में लांच हुई Royal Enfield Classic 350
पांच नए वेरिएंट्स और 7 नए रंग में लांच हुई Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 Variants: Royal Enfield ने अपनी नई क्लासिक 350 को नया अपडेट देते हुए आधिकारिक तौर पर बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 का लुक बेहद आकर्षक है और यह बाइक दमदार इंजन से लैस है। कंपनी ने बाइक में नए कलर, एडवांस्ड फीचर्स और नए ग्राफिक्स को शामिल किया है। क्लासिक 350 की यह खूबियां इसे पिछले मॉडल की तुलना में अधिक बेहतर बनाती हैं।

5 नए वेरिएंट्स में Royal Enfield Classic 350 (5 new variants in Royal Enfield Classic 350)

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में ग्राहकों को कई अलग-अलग कलर चुनने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही यह बाइक 5 नए वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है।

Royal Enfield Classic 350 के नए Variant की Price, Colours और Specifications

  • Royal Enfield Classic 350 Heritage (हेरिटेज वेरिएंट) – 1,99,500 रुपये
  • Royal Enfield Classic 350 Heritage Premium (हेरिटेज प्रीमियम वेरिएंट) – 2.04 लाख रुपये
  • Royal Enfield Classic 350 Signals (सिग्नल वेरिएंट) – 2.16 लाख रुपये
  • Royal Enfield Classic 350 Dark (डार्क वेरिएंट) – 2.25 लाख रुपये
  • Royal Enfield Classic 350 Emerald (एमराल्ड वेरिएंट) – 2.30 लाख रुपये

Price, Colours & Specifications Of Royal Enfield Classic 350 New Variants

Royal Enfield classic 350 के 5 variants अलग-अलग कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हेरिटेज वेरिएंट मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू दो रंगों में होगा। हेरिटेज प्रीमियम मेडेलियन ब्रांच कलर ऑप्शन में वही सिग्नल वेरिएंट कमांडो सेंड में उपलब्ध होगा। डार्क वेरिएंट गन ग्रे और स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा। वही टॉप स्पेक मॉडल एमराल्ड में क्रोम और कॉपर पिनस्ट्रिप के साथ रीगल ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी।

Royal Enfield Classic 350 का डिजाइन और लुक पहले की ही तरह है इसमें एलईडी लाइटिंग को शामिल किया गया है। यह एलइडी लाइटिंग हेडलाइट, टेल लाइट, इंडिकेटर और पायलट लाइट पर दिखेगी, इसके अलावा इसमें यूएसबी C- टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

नई क्लासिक 350 केवल सिंगल चैनल एबीएस के साथ नहीं आ रही। अब उन वेरिएंट को बंद कर दिया गया है जिनमें रियल ड्रम ब्रेक था पिछले मॉडल के मुकाबले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

Royal Enfield Classic 350 के पांचों वेरिएंट की कीमत

Royal Enfield Classic 350 के हेरिटेज वेरिएंट की कीमत 1,99,500 है। हेरिटेज प्रीमियम की कीमत 2 .04 लख रुपए है। सिग्नल वेरिएंट की कीमत 2.16 लाख और डार्क वेरिएंट की कीमत 2.25 लाख तो वही एमराल्ड की कीमत 2.30 लाख रुपए है। रॉयल एनफील्ड के इस वर्जन में इंजन मेकैनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है।