January 13, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sikandar Teaser Review: ‘बहुत लोग पीछे पडे़ हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है’, Salman Khan का जबरदस्त एक्शन

Sikandar Teaser Review: ‘बहुत लोग पीछे पडे़ हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है’, Salman Khan का जबरदस्त एक्शन

  • निर्देशक : ए आर मुरुगुदास
  • निर्माता : साजिद नाडियाडवाला
  • कलाकार : सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर

Sikandar Teaser Review: नडियाडवाला प्रोडक्शन में बनी सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर 28 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया। सलमान खान की इस फिल्म का टीजर सलमान खान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के सम्मान में फिल्म मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। अब 28 दिसंबर को शाम 4:05 पर फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Read More: Entertainment Blogs In Hindi

टीजर में सलमान खान नए अवतार में है, जो एक्शन और स्वैग से भरा हुआ है। टीजर में सलमान खान की धांसू, एक लाइन का डायलॉग और कुछ सेकंड दुश्मनों से मुकाबला है।

Baby John Review in Hindi: प्रशंसकों ने बताया वरुण धवन के शानदार अभिनय के बाद भी…

यह टीजर 1 मिनट 42 सेकंड का है, जिसमें सलमान खान की पहले धांसू एंट्री होती है, बैकग्राउंड में म्यूजिक बजता है, उसके बाद सलमान खान एक लाइन बोलते हैं:

“ सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है”

उसके बाद हाथ में राइफल लिए दुश्मन से मुकाबला करते नजर आते हैं।

फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर में केवल सलमान खान ही नजर आते हैं जबकि रश्मिका मंदांना और सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदांना फीमेल लीड हैं और सत्यराज विलेन के रोल में है।

10 Best Movies On Amazon Prime Video

कब रिलीज होगी फिल्म सिकंदर ?

भाईजान की बहु प्रतीक्षित फिल्म सिकंदर 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है क्योंकि टाइगर 3 के बाद सलमान खान की कोई फिल्म नहीं आई है।

10 Best Hollywood Comedy Movies

SIKANDAR: Official Teaser | Salman Khan | Sajid Nadiadwala | A.R. Murugadoss | EID 2025

Source: https://www.youtube.com/@NadiadwalaGrandson