November 3, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maha Kumbh 2025 Updates: महाकुंभ 2025 की अभेद्य सुरक्षा के लिए बनाया जाएगा सुरक्षा चक्रव्यूह

BRICS क्या है यह कैसे और कब बना तथा BRICS में भारत की क्या है भूमिका 2

Maha Kumbh 2025 Updates: महाकुंभ 2025 की अभेद्य सुरक्षा के लिए बनाया जाएगा सुरक्षा चक्रव्यूहमहाकुंभ- 2025 की तैयारियां जोरों पर है ।जनवरी में होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन के लिए यूपी की योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। एक तरफ जहां कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार जी जान से जुटी है तो वहीं दूसरी ओर सरकार का फोकस श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी है ।

Maha Kumbha 2025: महाकुंभ 2025 में अखाड़ों का होगा ‘राजसी स्नान’, ‘शाही’ शब्द का इस्तेमाल खत्म

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष फोकस है। महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महाकुंभ को अभेद्य बनाने के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। महाकुंभ – 2025 में श्रद्धालुओं को सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के चक्रव्यूह से सुरक्षित किया जा रहा है।

Diwali 2024: कब से कब तक मनाया जायेगा दिपावली का पांच दिवसीय पर्व

हाल ही में सीएम योगी महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारी की समीक्षा के साथ प्रत्येक स्तर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए थे।

महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा

महाकुंभ- 2025 के लिए सात सुरक्षाचक्र

  1. पहला चक्र – पहले चक्र के तहत मूल स्थान पर चेकिंग होगी।
  2. दूसरा चक्र – दूसरे चक्र के तहत ट्रेन, बस और निजी वाहनों की चैकिंग होगी।
  3. तीसरा चक्र – तीसरे चक्र के तहत प्रदेश की सीमाओं पर व्यापक स्तर पर चैकिंग होगी।
  4. चौथा चक्र – इस चक्र के तहत जोन की सीमाओं और टोल प्लाजा पर चेकिंग की जाएगी।
  5. पांचवा चक्र – इस चक्र के तहत प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमा पर चैकिंग होगी।
  6. छठवां चक्र – छठवें चक्र के तहत मेला क्षेत्र के बाहर चैकिंग होगी।
  7. सातवां चक्र सातवें चक्र में इनर आइसोलेशन कार्डन पर चैकिंग होगी।

सुरक्षा में तैनात होंगे इतने पुलिसकर्मी

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा में 37,611 पुलिसकर्मी तैनात होंगे इसमें महाकुंभ मेला क्षेत्र में 22,953 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। वही कमिश्नरेट के लिए 6887 पुलिसकर्मी w किए जाएंगे।जबकि जीआरपी के लिए 7771 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे।

अलग-अलग पुलिस वालों की इतनी होगी संख्या

  • नागरिक पुलिस बल – 18479
  • होमगार्ड – 13,965
  • यातायात पुलिस -1405
  • महिला पुलिस – 1378
  • सशस्त्र पुलिस – 1158
  • एलआईयू पुलिस – 510
  • जल पुलिस – 340
  • परिवहन शाखा – 230
  • घुड़सवार पुलिस – 146

Kumbh Summit: सभी 18 मंडलों में योगी सरकार करा रही कुंभ समिट