सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल बना चौथी वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे कप का ओवरऑल चैंपियन
लखनऊ: चौथी वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे कप प्रतियोगिता में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, बंसल कैंपस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। स्कूल ने कुल 33 पदक— 20 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य— जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हॉल में सोमवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, महानगर कैंपस ने 17 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य समेत 23 पदक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम कैंपस ने 16 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य के साथ कुल 22 पदक जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रवि शंकर, कुलपति माँ पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, बलरामपुर, उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन (डब्लूएमएसकेएफ) इंडिया के अध्यक्ष क्योशी जसपाल सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राज शरण शाही ने की।
इस अवसर पर मीडिया विशेषज्ञ पंकज सिंह और प्रणय विक्रम सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ की निदेशक डॉ. शालिनी सिंह विसेन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कन्नौज) लोकेश वरुण, डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, लखनऊ), शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांत संयोजक डॉ. बिंदु सिंह, और उत्तर प्रदेश सवात एसोसिएशन के सचिव केबी पंत भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं का सम्मान
इस प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लखनऊ के पदक विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के महासचिव शिहान संतोष कुमार जयसवाल, कराटे एसोसिएशन, लखनऊ के महासचिव शिहान कृष्णा अवतार, तथा शिहान अशोक पाल भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस आयोजन ने खेल के प्रति युवाओं के उत्साह को बढ़ावा देने के साथ-साथ कराटे के क्षेत्र में उभरते सितारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया।