December 12, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kolkata Doctor Rape Murder मामले में Supreme Court की सख्त टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट की 10 बड़ी बातें

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के RG कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुबह सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य प्रशासन व्यवस्था को लेकर सख्त टिप्पणी की। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ में न्याय मूर्ति जेबी परदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल थे। बेंच ने इस मामले में पीड़िता की पहचान उजागर होने पर चिंता जाहिर की।

image 7 1

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के RG कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुबह सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य प्रशासन व्यवस्था को लेकर सख्त टिप्पणी की। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ में न्याय मूर्ति जेबी परदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल थे। बेंच ने इस मामले में पीड़िता की पहचान उजागर होने पर चिंता जाहिर की।

साथ ही Kolkata Doctor Rape केस में पुलिस जांच से लेकर RG कर अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने 8 सदस्य टास्क फोर्स के गठन का भी ऐलान किया। जिसमें एम्स के निदेशक डॉक्टर एम श्रीनिवासन के अलावा कई और डॉक्टरों का नाम शामिल है।

Supreme Court Junior Court Attendant Vacancy 2024: 10 वीं पास के लिए Supreme Court में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट बनने का सुनहरा अवसर

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, अस्पताल में गंभीर अपराध हुआ है। सीबीआई गुरुवार को तक अपनी रिपोर्ट सौंपे।वही सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि एफआईआर दर्ज करने में देर क्यों की गई, यह देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा का मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए ये 10 बातें कहीं –

  1. ये सिर्फ एक मर्डर रेप का मामला नहीं है।
  2. हमें डॉक्टरों की सुरक्षा की चिंता।
  3. यह देश की सुरक्षा का मामला है।
  4. पीड़िता का नाम उजागर होना चिंताजनक।
  5. महिलाएं सुरक्षा से वंचित हो रही हैं।
  6. महिला सुरक्षा न होना अधिकारों का हनन है।
  7. गुरुवार तक सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट सौंपे।
  8. नेशनल टास्क फोर्स गठित की गई।
  9. शव सौंपने के 3 घंटे बाद FIR क्यों?
  10. FIR दर्ज करने में देरी क्यों हुई?

क्या है Lateral Entry, जिसको लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस का Ashwini Vaishnaw ने दिया करारा जवाब