February 16, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BAFTA 2025 Nomination: बाफ्टा में इन भारतीय फिल्मों को मिला Nomination, क्या BAFTA में दिखेगा भारत का जलवा?

BAFTA 2025 Nomination: 78 वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवार्ड (BAFTA) 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान हो गया है। इस प्रतिष्ठित अवार्ड फंक्शन का आयोजन 16 फरवरी को लंदन में होगा। डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को नॉमिनेशन लिस्ट में जगह दी गई है।

image 10 2

BAFTA 2025 Nomination: 78 वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवार्ड (BAFTA) 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान हो गया है। इस प्रतिष्ठित अवार्ड फंक्शन का आयोजन 16 फरवरी को लंदन में होगा। डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को नॉमिनेशन लिस्ट में जगह दी गई है।

ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पसंदीदा फिल्मों की सूची में जगह बनाई थी। डायरेक्टर पाल कपाड़िया की इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भरपूर सराहना मिली थी। BAFTA 2025 में ऑल वी इमेजिंग एज लाइट के अलावा कई भारतीय फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है। ये फ़िल्में हैं-

  • डायरेक्टर संध्या सूरी की हिंदी फिल्म ‘संतोष’
  • इंडियन डायरेक्टर करण कंधारी की फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’
  • भारतीय मूल के ब्रिटिश एक्टर देव पटेल की फिल्म ‘मंकी मैन’

पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी’ में जगह मिली है वही संध्या सूरी की हिंदी फिल्म संतोष और देव पटेल की फिल्म मंकी मैन को ‘आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश रॉयटर,डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कैटेगरी’ में नॉमिनेशन मिला है।

इन भारतीय फिल्मों के अतिरिक्त हॉलीवुड फिल्म ‘अनोरा’, ‘द ब्रुटलिस्ट’, ‘ए कंपलीट अननोन’, ‘कॉन्क्लेव’, ‘एमिलिया पेरेज’ समेत अन्य फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। फिल्म कॉन्क्लेव लीड कर रही है जबकि दूसरे नंबर पर फिल्म एमिलिया पेरेज है।इन हॉलीवुड फिल्मों को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में शामिल किया गया है।

Read: All Entertainment News & Updates