10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

1 देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में पहली बार 17 साल की उम्र में जेल गए लेकिन बालिग न होने की वजह से उनको छोड़ दिया गया।

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

2 काशी विद्यापीठ से संस्कृत की पढ़ाई करने के बाद जब लाल बहादुर शास्त्री जी निकले तो उन्हें 'शास्त्री' की उपाधि दी गई. उसके बाद उन्होंने अपने नाम लाल बहादुर के आगे 'शास्त्री' लगाना शुरू कर दिया.

JANPANCHAYAT

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

3 16 साल की उम्र में शास्त्री जी पढ़ाई छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद पड़े और गांधी जी के असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए.

JANPANCHAYAT

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

4 ‘जय जवान जय किसान’ का नारा हमें श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया

JANPANCHAYAT

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

5 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित लोक सेवक मंडल के भी आजीवन सदस्य रहे थे सर्वेंट्स ऑफ़ द पीपुल सोसाइटी  के रूप में भी जाना जाता था |

JANPANCHAYAT

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

6 1964 में लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ.

JANPANCHAYAT

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

7 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने प्रधानमन्त्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने हरित और श्वेत क्रांति को प्रोत्साहित और बढ़ावा देने का कार्य किया और गुजरात के आनंद में स्थित अमूल दूध सहकारी के साथ मिलकर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना की |

JANPANCHAYAT

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

8 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने पाकिस्तान से युद्ध के बाद देश में हो रही अनाज की कमी और अमेरिका द्वारा भारत को अनाज ना देने की धमकी के बाद सभी देशवासियों से हफ्ते में 1 दिन का खाना 1 वक्त के लिए छोड़ने की अपील की थी |

JANPANCHAYAT

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

9 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी बहुत सुलझे हुए और भावनात्मक व्यक्तित्व के मालिक थे। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन्होंने लाठीचार्ज की बजाय पानी की बौछार का सुझाव दिया जिसे बहुत पसंद किया गया।

10 facts About Lal bahadur Shastri Ji

10 शास्त्री जी ने 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद में अंतिम सांस ली थी. 10 जनवरी 1966 को ताशकंद में पाकिस्तान के साथ शांति समझौते पर करार के महज 12 घंटे बाद (11 जनवरी) लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु हो गई थी.

02 October Tribute to Lal Bahadur Shastri Ji लाल बहादुर शास्त्री जयंती की हार्दिक बधाई!