साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि प्रभास के फैंस के लिए एक मोशन है।
Kalki 2898 AD Review
नागार्जुन की निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द गिर्द घूमती है, जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं।
Kalki 2898 AD Review
अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा का अर्जुन रूप में स्पेशल अपीयरेंस है।
Kalki 2898 AD Review
'कल्कि 2898एडी' के महाभारत में मानवीय संहारों के दृश्यों को जिस चतुराई से नाग अश्विन ने बुना है उनसे यह तो तय है की फिल्म कल्कि 2898एडी का कारोबार जैसा भी हो पर इसकी सीक्वल की कमाई धुआंधार होने वाली है।
Kalki 2898 AD Review
यूजर्स का कहना है कि प्रभास और नाग अश्विन ने इतिहास रच दिया है। कल्कि 2898 एडी का पहला शो अमेरिकी थिएटर में चला जिसको लेकर फैंस गदगद हो गए।
Kalki 2898 AD Review
दर्शकों ने कहा कि यह फिल्म इतिहास और भविष्य का सुंदर संगम है। इसमें महाभारत और भविष्य को एक साथ दिखाया गया है
Kalki 2898 AD Review
फिल्म में लीड एक्टर्स की भरमार है। प्रभास ने नाग अश्विन की फिल्म में ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन किया है।
Kalki 2898 AD Review
वर्ष 2023 के आखिर में 'सालार' से प्रभास में यह साबित कर दिया है कि वह एक्शन किंग है। सालार की रिलीज के बाद जिस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था वह 27 जून को रिलीज हो गई।
Kalki 2898 AD Review
'कल्कि 2898 एडी' नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट साइंस फिक्शन डायस्टोपियन फिल्म है।
Kalki 2898 AD Review
डायस्टोपियन वर्ल्ड की सेटिंग में काशी के डिटेल्स, सारे रिसोर्स से भरपूर परिसर का हाईटेक संसार इंटरेस्टिंग है। प्रभास भैरव के किरदार में हैं
Kalki 2898 AD Review
भैरव और बुज्जी की ट्यूनिक समझाती कहानी में कुल तीन तरह की दुनिया है। एक कॉम्प्लेक्स जिसका संचालन सुप्रीम यास्किन (कमल हसन) के पास है।
Kalki 2898 AD Review
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ब्लैक पैंथर वाली कहानी की वाकांडा जैसी एक दुनिया भी यहां है। इसी जगह जाकर कहानी दिलचस्प हो जाती है।
Kalki 2898 AD Review
फिल्म के अगले हिस्से में अवतार की मां का दुश्मन ही अब मां का रक्षक बनने वाला है। फिल्म कल्कि के खत्म होने के ठीक 1 घंटे पहले ही फिल्म का असली रोमांच शुरू होता है।
Kalki 2898 AD Review
दीपिका पादुकोण के किरदार एस यू माटी के सुमति नाम पाने के साथ हीं दर्शकों की भावनाएं कहानी के साथ जुड़ने लगती हैं।