फिल्म ' खो गए हम कहां' डिजिटल युग की आने वाली कहानी है
Kho Gaye Hum KahanReview
अनन्या पांडे, सिध्दांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म 'खो गए हम कहां' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।
Kho Gaye Hum KahanReview
फिल्म ' खो गए हम कहां' डिजिटल युग की आने वाली कहानी है, जो 20 के दशक के मध्य के तीन दोस्तों के बारे में है, जो सोशल मीडिया की दुनिया में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
Kho Gaye Hum KahanReview
यह फिल्म आकांक्षाओं,रिश्तों और भावनाओं को नेविगेट करने की बहुत ही भरोसेमंद यात्रा के माध्यम से इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी),अहाना (अनन्या पांडे) और नील (आदर्श गौरव) के जीवन का वर्णन करती है।
Kho Gaye Hum KahanReview
'खो गए हम कहां' में अनन्या पांडे ने काफी अच्छे से परफॉर्म किया है। अहाना के रोल में अनन्या काफी कंफर्टेबल है।
Kho Gaye Hum KahanReview
सिध्दांत चतुर्वेदी के दो रूप फिल्म में देखने को मिलते हैं। एक मजाकिया लड़का, जो स्टैंड अप के जरिए लोगों को हंसाता है और दूसरा अपने ही जज्बातों और दिमाग की उलझन में फंसा शख्स जो चाह कर भी किसी का नहीं हो पा रहा है।
Kho Gaye Hum KahanReview
आदर्श गौरव का किरदार इस फिल्म में सबसे ज्यादा जटिल है।
Kho Gaye Hum KahanReview
'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के बाद 'एक्सेल इंटरटेनमेंट' यंग स्टार्स के साथ दोस्ती की नई कहानी लेकर आया है।