Mirzapur season 3 Trailer Review

मिर्जापुर 3

Mirzapur 3 Trailer Review: 'कालीन भैया' और 'गुड्डू पंडित' का भौकाल, बीना त्रिपाठी के तेवर, और विजय मिर्जा की जबरदस्त एन्ट्री ने मचाया तांडव 

मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट आ गयी है। इसके बाद से फैंस के बीच मिर्ज़ापुर सीजन 3 सीरीज को लेकर बज बना हुआ है। 

मिर्जापुर की कहानी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में मिर्जापुर के काल्पनिक माफिया डॉन अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) की है, जिन्हें कालीन भैया के नाम से जाना जाता है। 

ट्रेलर में दिखा कालीन भैया' और 'गुड्डू पंडित' का भौकाल एवं  मिर्ज़ापुर की कुर्सी को लेकर जबरदस्त एक्शन 

मिर्जापुर 3 के ट्रेलर में  बीना त्रिपाठी गुड्डू भइया को रिझाते हुए नजर आईं।  मिर्जापुर 3 में हर किरदार ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है।  

मिर्जापुर 3 में गुड्डू पंडित ने कालीन भैया के  मिर्जापुर  पर किया कब्ज़ा 

गुड्डू भइया ने मिर्जापुर पर अपनी पैठ बना ली है, लेकिन सत्ता छिनने का डर है। 

मिर्जापुर 3 में गुड्डू पंडित का बन्दूक के साथ एक से बढ़ कर एक दृश्य दिखाए गए हैं। 

विजय वर्मा के मिर्जापुर के इस सीजन में अबकी बार का दृश्य हर बार से है अलग, दिखेगा उनका अलग भौकाल 

विजय मिर्जा की जबरदस्त एन्ट्री ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनायी है। विजय वर्मा ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। 

हर बार की तरह इस बार भी पंकज त्रिपाठी की एंट्री ने मचाया भौकाल, क्या इस बार कालीन भैया बचा पाएंगे मिर्जापुर की गद्दी ?

Mirzapur Season 3 Cast

Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Shweta Tripathi Sharma, Rasika Dugal, Vijay Varma, Isha Talwar, Anjumm Shharma, Priyanshu Painyuli

Director

Gurmmeet Singh and Anand Iyer 

Release Date 5th July