Chandramukhi 2

चंद्रमुखी 2

अभिनेत्री कंगना रनौत की दूसरी तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का रिव्यू 

JANPANCHAYAT

साल 2005 में रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'चंद्रमुखी' आई थी. अब नए तड़के साथ फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) रिलीज हुई. 

JANPANCHAYAT

हॉरर कॉमेडी फिल्म में राघव लॉरेंस 1(Raghava Lawrence ) और कंगना रनौत (Kangana Ranut )एक्टिंग से लुभाने में कामयाब रहे हैं. 

JANPANCHAYAT

रजनीकांत की हिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ (Chandramukhi) के दूसरे पार्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा थी.

JANPANCHAYAT

फिल्म 'थलाइवी' के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut  ) की दूसरी तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' हिंदी में डब होकर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

JANPANCHAYAT

फिल्म को मास एंटरटेनर बताया जा रहा है और एक्टिंग की तारीफ हो रही है.

JANPANCHAYAT

रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से रही और उस समय  फिल्म का बिजनेस भी जबरदस्त हुआ है।

JANPANCHAYAT

फिल्म: चंद्रमुखी 2 निर्देशक: पी. वासु संगीत: एमएम कीरावानी

JANPANCHAYAT

कास्ट: राघव लॉरेंस, कंगना रनौत, राधिका सरतकुमार, महिमा नम्बियार, लक्ष्मी मेनन व अन्य. जोनर: कॉमेडी हॉरर रनटाइम: 171 मिनट

JANPANCHAYAT

Story Chandramukhi 2

 चंद्रमुखी 2 की कहानी

JANPANCHAYAT

फिल्म की कहानी एक अमीर परिवार के इर्द गिर्द है. यह परिवार अपने पुश्तैनी घर में अपने परिवार से जुड़ी एक पूजा के लिए आता है. लेकिन अनजाने में ये चंद्रमुखी और वैत्तियन राजा को एक फिर से जगा देते हैं.

JANPANCHAYAT

Chandramukhi-2 Acting Review 

चंद्रमुखी - 2 की एक्टिंग रिव्यू 

JANPANCHAYAT

फिल्म में शुरुआत से लेकर अंत तक यदि कोई दो चेहरे लुभाते हैं, तो वह हैं फिल्म के लीड एक्टर्स. 

JANPANCHAYAT

सर्वानन और वैत्तियन राजा का किरदार राघव लॉरेंस ने निभाया है. राघव पहले भी इस तरह की फिल्में कर चुके हैं इसलिए वे अपने किरदार में पूरी तरह से फिट हैं.

JANPANCHAYAT

फिल्म की कहानी पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक बांधे रखती है. पहला हाफ जहां पूरी तरह से कसा हुआ है, वहीं दूसरा हाफ दर्शकों को अलग दुनिया में ले जाता है.

JANPANCHAYAT

www.janpanchayat.com

Read Next