November 3, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kumbh Summit: सभी 18 मंडलों में योगी सरकार करा रही कुंभ समिट

image 5 19
Kumbh Summit: सभी 18 मंडलों में योगी सरकार करा रही कुंभ समिट

Kumbh Summit: महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। महाकुंभ के बहाने पूरे विश्व में सनातन की पताका फहराने का कार्य हो रहा है। योगी सरकार ने आध्यात्म, कला और संस्कृति के इस समागम के माध्यम से देश-विदेश में सनातन की पताका फहराने का रोड मैप तैयार किया है। इसके लिए आयोजन की लंबी श्रृंखला तैयार की गई है। योगी सरकार सूबे के सभी मंडलों में कुंभ समिट करा रही है, जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर को लखनऊ से हो चुकी है।

क्या होगा कुंभ समिट में ?

कुंभ समिट के तहत अलग-अलग मंडलों में कुंभ अभिनंदन रोड शो, बाल युवा कुंभ, कला संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ, भक्ति कुंभ के आयोजन होंगे।

Must Read: महाकुंभ-2025 में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा

विभिन्न आयोजनों के लिए इन्हें सोप गई जिम्मेदारी

कुंभ समिट के तहत विभिन्न आयोजनों के लिए जिम्मेदारी संबंधित क्षैत्र को सौंपी गई है।

  • चित्रकला व फोटोग्राफी प्रतियोगिता की जिम्मेदारी ललित अकादमी को।
  • शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य प्रतियोगिता की जिम्मेदारी संगीत नाटक अकादमी को
  • प्रदर्शनियों की जिम्मेदारी राज्य पुरातत्व विभाग, राजकीय अभिलेखाकर व संग्रहालय निदेशालय को।
  • भारतेंदु नाट्य अकादमी को नाट्य प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश लोक व जनजाति संस्कृति संस्थान कला,रंगोली आदि प्रतियोगिताएं करने की जिम्मेदारी दी गई है।\

किस मंडल में कब होगा कुंभ समिट ?

  • लखनऊ मंडल में मरीन ड्राइव 1090 चौराहे पर कार्यक्रम 8 से 9 अक्टूबर
  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में 11 से 12 अक्टूबर
  • बीएचयू ,वाराणसी में 14 से 15 अक्टूबर
  • श्री रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट में 17 से 18 अक्टूबर
  • छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में 21 से 22 अक्टूबर
  • राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ,अयोध्या में 24 से 25 अक्टूबर
  • स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में 5 से 6 नवंबर
  • मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में 8 से 9 नवंबर
  • दयालबाग इंस्टीट्यूट, आगरा में 11 से 12 नवंबर
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय में 14 से 15 नवंबर
  • दुर्गा जी पीजी कॉलेज, आजमगढ़ में 18 से 19 नवंबर
  • मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर में 21 से 22 नवंबर
  • तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद में 25 से 26 नवंबर
  • रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में 28 से 29 नवंबर
  • राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में 2 से 3 दिसंबर
  • बलरामपुर में 5 से 6 दिसंबर
  • संत कबीर अकादमी मगहर, संत कबीर नगर में 9 से 10 दिसंबर
  • उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में 13 से 14 दिसंबर।

इन सभी 18 मंडलों में कुंभ समिट का आयोजन होगा।