December 21, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गांधी स्मारक स्कूल 5 स्वर्ण के साथ ओवरऑल चैंपियन, प्रथम शिवानी जिला ओपन तैराकी चैंपियनशिप

image 2

1st Shivani District Open Swimming Championship, Lucknow Sports, 01 सितंबर 2024। गांधी स्मारक स्कूल ने प्रथम शिवानी जिला ओपन तैराकी चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण पदकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली। लखनऊ एमेच्योर तैराकी एसोसिएशन के तत्वावधान में Shivani Public School द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र (साई लखनऊ), सरोजनीनगर लखनऊ के तरणताल में आयोजित चैंपियनशिप में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल व मावेल ट्रेनर्स ने 4-4 स्वर्ण के साथ संयुक्त रुप से दूसरा स्थान साझा किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिवानी ग्रुप आफ स्कूल्स एंड कॉलेजेस के संस्थापक निदेशक मार्कंण्डेय दुबे और विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता गोताखोर कीर्ति प्रकाश मिश्रा ने पदक विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। अंत में लखनऊ एमेच्योर तैराकी संघ के अध्यक्ष रविन कपूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

14th Hockey India Congress: पुरुष व महिला कोर ग्रुप के बेरोजगार खिलाड़ियों को हॉकी इंडिया देगा दो लाख रुपए का अनुदान

आज हुई स्पर्धाओं में बालक (ग्रुप 1) 100 मी.फ्री स्टाइल में मावेल ट्रेनर्स के दीपक प्रजापति पहले, एम आर जयपुरिया के काविश दुआ दूसरे व सुदेव नय्यर तीसरे स्थान पर रहे। बालिका (ग्रुप 1) 100 मी.फ्री स्टाइल में एलपीएस की विधि गुप्ता पहले, सीएमएस अर्शफाबाद की वान्या रस्तोगी दूसरे स्थान पर रही। बालक फ्री स्टाइल (ग्रुप 2) 100 मी. में एलेन हाउस के अंशुल मौर्या पहले, एमआर जयपुरिया स्कूल के पार्थ अरोड़ा दूसरे व केवि सीआरपीएफ के अर्घोदीप विश्वास तीसरे स्थान पर रहे।

CM Yogi Adityanath Live News: CM Yogi Lucknow में आयोजित 1st Hockey India Junior Men & Women Inter-Zone Championships 2024 में

बालिका फ्री स्टाइल (ग्रुप 2) 100 मी. में रेड रोज की सृष्टि तिवारी पहले, एमआर जयपुरियाक की देव्यानी माहेश्वरी दूसरे व सीएमएस की उदिशा तीसरे स्थान पर रही। बालक 50 मी.फ्री स्टाइल ग्रुप 4 में गांधी स्मारक स्कूल के अंकित चौहान पहले, मिलेनियम के समर्थ सिन्हा व एमआर जयपुरिया के शिवम गर्ग तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका 100 मी.फ्री स्टाइल ग्रुप 2 में सेंट थॉमस की सताक्षी मिश्रा पहले, एमआर जयपुरिया की अन्विता कपूर दूसरे व डीपीएस जानकीपुरम की आराध्या सिंह तीसरे स्थान पर रही। अन्य स्पर्धाओं में डीपीएस एल्डिकों के सर्वांग राठौर, सेंट एंग्लो कॉलेज की परी तिवारी, सीएमएस कानपुर रोड की इरा मिश्रा, यशस्वी सिन्हा, गांधी स्मारक स्कूल के अमन चौहान, आयुष चौहान, रेड रोज की सांची तिवारी, मावेल ट्रेनर्स के अभिषेक कुमार कनौजिया, एलेन हाउस की नंदिनी यादव ने भी स्वर्ण पदक जीते।

गरीबों के लिए योगी सरकार इस महीने शुरू करने जा रही नई योजना, Zero Poverty Scheme