News Headlines (13 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का किया ऐलान
केंद्र सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25 जून को संविधान हत्या दिवस को मनाना उस दिन की याद दिलाएगा किया संविधान को कैसे कुचला गया।
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को दी दिल्ली के LG जैसी शक्तियां
अब जम्मू कश्मीर को भी दिल्ली जैसे संवैधानिक अधिकार मिलेंगे। अब जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल की इजाजत के बिना सरकार ट्रांसफर और पोस्टिंग नहीं कर पाएगी। गृह मंत्रालय ने उपराज्यपाल को अधिक शक्ति देने के लिए जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के नियमों में संशोधन किया है। गृह मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 55 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित किया है जिसमें एलजी को अधिक शक्ति देने वाली नई धाराएं शामिल की गई हैं।
आपातकाल के बचाव में उतरे शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत आपातकाल के बचाव में उतरे हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। इस पर संजय राउत ने केंद्र पर हमला बोला और दावा किया कि अगर उन परिस्थितियों में अटल बिहारी वाजपेई भी प्रधानमंत्री होते तो वह भी आपातकाल लागू कर देते।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर कांग्रेस ने एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश उपचुनाव जीत गई है, जबकि हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की है।
पीएम मोदी ने मुंबई को दी करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर हैं।इस दौरान उन्होंने गोरेगांव में NESCO प्रदर्शनी केंद्र में 29,400 करोड रुपए से अधिक की लागत वाले परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ठाणे बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखी। दोनों में दो सुरंगे हैं। इसके साथ ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस में प्लेटफार्म 10 और 11 के विस्तार को देश को समर्पित किया।
डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय आयोजन में शामिल हुए CM योगी
लखनऊ में 9 साल बाद राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हो रहा है। इस समारोह में सीएम योगी शामिल हुए। सीएम योगी के अलावा इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश डिवाई चंद्रचूड़ भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में 132 मेधावियों को पदक और सम्मान दिया गया तथा 2000 से ज्यादा छात्रों को डिग्री भी मिली।
बंगाल चुनाव में चार सीटों में से तीन पर टीएमसी की जीत
पश्चिम बंगाल चुनाव में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्जकी है।
अग्निवीर पर बीएसपी प्रमुख मायावती का बड़ा बयान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा की सेना में अग्नि वीर के रूप में अल्पकालिक व अस्थाई भर्ती का मामला जन व देश हित से जुड़ा ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की चिंताएं बरकरार हैं किंतु सरकार महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं की तरह इस मामले में भी केवल इधर-उधर की बात कर रही है।
जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी की जीत
पंजाब विधानसभा सीट जालंधर वेस्ट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटो से जीत दर्ज की है।
IAS पूजा खेड़कर की मां पर एफआईआर दर्ज
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर के बाद अब उनकी मां मनोरमा खेड़कर की भी मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस में पूजा की मां के खिलाफ धारा 322 504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। IAS पूजा की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह पिस्टल लहराती दिख रही हैं
त्रिपुरा में हिंसा से बिगड़े हालात
त्रिपुरा के गंडाचेरा इलाके में शुक्रवार रात को दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद दूसरे समूह ने दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी कर दी। झड़प के बाद स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
बर्गर किंग मर्डर केस में तीन बदमाशों का एनकाउंटर
18 जून को दिल्ली के बर्गर किंग शूटआउट पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मोस्ट वांटेड अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में भाऊ गैंग के तीन सूटर का एनकाउंटर हुआ।
पहले ही दिन फ्लॉप हुई अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा
अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सरफिरा’ को पहले दिन ही बड़ा झटका लगा है। सरफिरा के पहले दिन का कलेक्शन अंतिम जानकारी के मुताबिक करीब 2.40 करोड रुपए रहा। इतना काम कलेक्शन इससे पहले अक्षय कुमार की किसी फिल्म का 20 साल पहले हुआ था। उनके करियर में पहले दिन के कलेक्शन के हिसाब से यह फिल्म 60 वें नंबर पर है।