November 25, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ओलंपिक खेलों में खुला पहला ‘India House’, नीता अंबानी ने किया उद्घाटन: Olympic Games Paris 2024 

पेरिस में बना इंडिया हाउस भारतीय संस्कृति, कला और खेल टेक्नोलॉजी और खाने की वैरायटी में बेहतरीन अनुभव देता है। हाउस में ग्लोबल लग्जरी, लाइफस्टाइल, ब्रांड ब्यूटीफुल इंडिया को अपना आधारित भागीदारी घोषित किया है। इंडिया हाउस 23 जुलाई से 11 अगस्त तक खुला रहेगा। इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि इंडिया हाउस के जरिए दुनिया को भारत की विरासत का नजारा देखने को मिलेगा।

image 2 21
ओलंपिक खेलों में खुला पहला ‘इंडिया हाउस’, नीता अंबानी ने किया उद्घाटन: Olympic Games Paris 2024 

India House, Olympic Games Paris 2024: पेरिस ओलंपिक शुरू हो चुका है इसी बीच पेरिस में ‘इंडिया हाउस’ (India House) का उद्घाटन किया गया है। रिलायंस फाउंडेशन और भारतीय ओलंपिक संघ की साझेदारी में इंडिया हाउस बनाया गया है। यह ओलंपिक खेलों में देश का पहला कंट्री हाउस है।

पेरिस में बना इंडिया हाउस भारतीय संस्कृति, कला और खेल टेक्नोलॉजी और खाने की वैरायटी में बेहतरीन अनुभव देता है। हाउस में ग्लोबल लग्जरी, लाइफस्टाइल, ब्रांड ब्यूटीफुल इंडिया को अपना आधारित भागीदारी घोषित किया है। इंडिया हाउस 23 जुलाई से 11 अगस्त तक खुला रहेगा। इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि इंडिया हाउस के जरिए दुनिया को भारत की विरासत का नजारा देखने को मिलेगा।

नीता अंबानी ने ‘India House’ का किया उद्घाटन

पेरिस में ओलंपिक खेलों की धमाकेदार शुरुआत के साथ ही भारत ने बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए खास तौर पर इंडिया हाउस बनाया गया है। पेरिस ओलंपिक के दौरान रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और आईओसी की कमेटी की सदस्य नीता अंबानी ने इंडिया हाउस का उद्घाटन किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल को इंडिया हाउस की भेंट रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से दी गई है।

उद्घाटन समारोह में शामिल हुए ये दिग्गज

इंडिया हाउस के उद्घाटन के मौके पर शानदार संगीत समारोह का आयोजन भी किया गया। उद्घाटन समारोह में फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ, बीसीसीआई के सचिव जय शाह,ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा भी शामिल हुईं।

इंडिया हाउस के उद्घाटन के अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में हम सब एक सपने को सच करने के इरादे से आए हैं। नीता अंबानी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों का सपना है कि भारत में भी ओलंपिक गेम्स हो और पेरिस ओलंपिक में बना इंडिया हाउस इसी सपने को पूरा करने की दिशा की ओर एक कदम है। नीता अंबानी ने कहा कि पेरिस ओलंपिक के दौरान इंडिया हाउस हमारे एथलीटन को अपने घर से दूर एक दूसरे ही घर की तरह एहसास कराएगा।

राष्ट्रपति ने नियुक्त किए 9 राज्यों के राज्यपाल (President appointed governors of 9 states)