Uttar Pradesh News: 30 जुलाई को यूपी विधानसभा में पेश होगा धर्म, आस्था और परिवहन पर केंद्रित अनुपूरक बजट
इस अनुपूरक बजट में महाकुंभ, छोटे-छोटे धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास, यूपी में बसों की बड़ी खेप खरीदे जाने के लिए भारी भरकम धनराशि अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार दे सकती है इस बजट का आकार 25,000 करोड़ रुपए तक हो सकता है।
Uttar Pradesh News: 29 जुलाई सोमवार से उत्तर प्रदेश, विधान सभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। 29 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। अनुपूरक बजट धर्म, आस्था, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र के विकास पर केंद्रित होगा।
इस अनुपूरक बजट में महाकुंभ, छोटे-छोटे धार्मिक व पर्यटन स्थलों का विकास, यूपी में बसों की बड़ी खेप खरीदे जाने के लिए भारी भरकम धनराशि अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार दे सकती है इस बजट का आकार 25,000 करोड़ रुपए तक हो सकता है।
UP News: कल से 2 अगस्त तक चलेगा यूपी विधानसभा का सत्र
महाकुंभ पर केंद्रित होगा अनुपूरक बजट
2024 25 का वित्तीय वर्ष पूर्ण होने के पहले अनुपूरक बजट प्रयागराज को महाकुंभ की तैयारी के लिए लाया जा रहा है। महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुकून के विकास के लिए भारी भरकम धनराशि का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा नैमिषारण्य,गोला गोकर्णनाथ जैसे अन्य जिलों में धार्मिक व पर्यटन स्थलों के विकास की कई योजनाएं अनुपूरक बजट के लिए प्रस्तावित की गई है। इन योजनाओं के मद में भी प्रदेश सरकार धनराशि का आवंटन कर सकती है।
परिवहन के साथ अन्य परियोजनाओं के लिए भी बजट में हो सकता है ऐलान
सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में बड़ी संख्या में नई बसों की खेप शामिल करने की योजना भी प्रस्तावित है। नहीं बसों की खरीद के इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही यूपी में बिजली वितरण व उत्पादन से जुड़ी परियोजनाओं के मद में भी कुछ प्रस्ताव हैं,जिन्हें अनुपूरक बजट के माध्यम से पूरा किए जाने की तैयारी है।
2024- 25 का बजट सरकार ने फरवरी में पेश किया था.। फरवरी में सरकार ने 7.36 लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत किया था। बजट में प्रदेश के समग्र व संतुलित विकास को केंद्र में रखा गया था
प्रदेश सरकार का मूल बजट के लक्ष्यों को ही अनुपूरक में आगे बढाती नजर आएगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 30 जुलाई मंगलवार को दोपहर 12:20 पर अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश करेंगे। इसे 1 अगस्त को पास कराया जाएगा। इसके अलावा सदन में दर्जन भर अध्यादेशों को विधेयक के रूप में पास कराया जाएगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने शनिवार को सदन का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया। 29 जुलाई को विधायी कार्य होंगे। 30 जुलाई को अनुपूरक बजट रखा जाएगा। 31 को भी विधायी कार्य होंगे। 1 अगस्त को अनुपूरक बजट पास कराया जाएगा। 2 अगस्त को विधायी कार्य करा कर सदन स्थगित हो जाएगा।
क्या है अनुपूरक बजट ?
वार्षिक बजट पूरे वित्त वर्ष के लिए होता है लेकिन साल के बीच में इस प्रकार के अनुपूरक बजट संवैधानिक परिपाटी हैं। जिस खर्च का पहले से पूर्वानुमान नहीं होता उसके लिए अनुपूरक बजट पेश किया जाता है। मुख्य रूप से अनुपूरक बजट राज्य सरकार विपरीत परिस्थितियों में ही पेश करती है। यानी जब किसी विभाग को बजट सत्र में आवंटित की गई धनराशि कम पड़ जाती है तो ऐसे में राज्य सरकारी वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही अनुपूरक बजट ले आते हैं।
Read News :