October 31, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू का हुआ भीषण एक्सीडेंट कार के उड़े पख़च्चे

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट हुआ है. नंद गोपाल नंदी का बेटा गाड़ी चला रहा था . बताया जाता है कि मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कार का बायां टायर का पूरा हिस्सा बाहर निकल कर दूर चला गया.

कैबिनेट मंत्री नंदी के बेटे और बहू का हुआ भीषण एक्सीडेंट कार के उड़े पख़च्चे
कैबिनेट मंत्री नंदी के बेटे और बहू का हुआ भीषण एक्सीडेंट कार के उड़े पख़च्चे

Nand Gopal Nandi’s son and daughter-in-law met with a horrific accident: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की गाड़ी का कन्नौज में भीषण एक्सीडेंट हुआ है. नंद गोपाल नंदी का बेटा गाड़ी चला रहा था . बताया जाता है कि मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. इसके बाद तेज रफ्तार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. कार का बायां टायर का पूरा हिस्सा बाहर निकल कर दूर चला गया. हादसे में नंद गोपाल नंदी के बेटे-बहू घायल हुए हैं. यह तिर्वा क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के 194 का मामला है. हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे औऱ दोनों को गाड़ी से निकाला. हालांकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. मौके की एक तस्वीर भी है, जिसमें सफेद कपड़ों में नंदी की बहू बदहवास हालात में बैठी हैं. जबकि नंदी के बेटे फोन पर किसी से बात करते दिख रहे हैं. आसपास के लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची. दोनों को लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर बारिश की वजह से थोड़ी फिसलन थी, लेकिन यह रोड एक्सीडेंट किस वजह से हुआ, वो कह नहीं सकते. फिलहाल एंबुलेंस के जरिये उन्हें लखनऊ भेजा गया है. ताकि उचित इलाज के साथ परिजन और अन्य रिश्तेदार वहां आसानी से उनकी देखभाल कर सकें.

Nand Gopal Nandi’s son and daughter-in-law met with a horrific accident

नंद गोपाल नंदी उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री हैं और प्रयागराज के निवासी हैं. वो खुद भी एक बार बड़े बम हमले का शिकार हो चुके हैं. उस मामले की सुनवाई अभी चल रही है.