December 30, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MLA Dr. Neeraj Bora ने किया 23rd Maharishi Valmiki Tennis Ball Cricket Tournament का उद्घाटन

image 26

लखनऊ, Sports News। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (23rd Maharishi Valmiki Tennis Ball Cricket Tournament) की शुरुआत एलडीए स्टेडियम, अलीगंज में रविवार को हुई।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर विधानसभा MLA Dr. Neeraj Bora ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण करते हुए टीमों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का आर्शीवाद दिया।

आज समारोह में अति विशिष्ट अतिथि विराज सागर दास गुप्ता (अध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप) सहित विशिष्ट अतिथि गण क्षेत्रीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता सहित पार्षद मान सिंह, स्वदेश सिंह, प्रमोद सिंह राजन, सुरेंद्र वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर सहित महानगर उपाध्यक्ष सौरभ वाल्मीकि ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Read: Latest Sports News in Hindi

इस अवसर पर वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक बृजेश चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

आयोजन समिति के अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी ने बताया कि पहले दिन लवकुश नगर गौरी वारियर्स बनाम पीएमसी स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाने वाला उद्घाटन मैच बारिश के चलते नहीं हो सका। अब यह मैच 9 सितंबर को एलडीए स्टेडियम अलीगंज में ही खेला जाएगा।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के 23वें संस्करण में लखनऊ के अलावा गोंडा, बहराईच, फतेहपुर व बाराबंकी जिलों की भी टीमें भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट में आईपीएल की तर्ज पर रंगीन ड्रेस में टेनिस बॉल से टीमों के बीच 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे।