क्या राहुल गांधी ने संसद में की धक्का मुक्की? क्या है मामला ?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में बयान दिया था। उनके बयान के बाद पूरा विपक्ष अमित शाह से माफी की मांग कर रहा था। आज संसद में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विरोध स्वरूप नीले रंग का कपड़ा पहनकर संसद पहुंचे थे। राहुल गांधी ने नीले रंग की शर्ट और प्रियंका गांधी ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी। आज संसद में काफी बवाल हुआ ।
संसद परिसर में धक्का – मुक्की का मामला सामने आया है। बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उनको धक्का दिया। राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी के आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ‘ यह संसद का प्रवेश है। हम संसद के अंदर जाना चाहते थे लेकिन वे लोग हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।’ राहुल गांधी ने इस बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि धक्का मुक्की हुई है। वे लोग अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं और हमें संसद के अंदर आने नहीं दिया जा रहा है।
R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
चोटिल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया गया अस्पताल ले जाते समय जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो प्रताप सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर आकर गिर गया। मैं नीचे गिर गया। प्रताप सारंगी ने बताया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया। वह लड़खड़ाकर प्रताप सारंगी के ऊपर गिर गए।
निशिकांत दुबे को आया गुस्सा
उस वक्त प्रताप सारंगी के पास ही निशिकांत दुबे खड़े थे राहुल गांधी जब वहां आए तो निशिकांत दुबे का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा ‘गुंडागर्दी करते हो, शर्म नहीं आती।’
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा है,
“ राहुल गांधी का अहंकार और गुंडागर्दी चरम पर है। उड़ीसा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी के साथ राहुल गांधी ने धक्का- मुक्की कर उन्हें चोटिल कर दिया। एक वरिष्ठ सांसद के साथ राहुल गांधी का यह व्यवहार अत्यंत निंदनीय है।
बीजेपी के सांसद ICU में भर्ती
धक्का- मुक्की की इस घटना में बीजेपी के एक और सांसद के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं, जिन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मुकेश राजपूत वहीं सांसद हैं जो प्रताप सारंगी के ऊपर गिरे थे, जिसके बाद प्रताप सारंगी चोटिल हुए।