January 13, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs ENG T20 Squad: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की वापसी

ND vs ENG: 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस टी 20 सीरीज से मोहम्मद शमी 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

IND vs ENG: 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस टी 20 सीरीज से मोहम्मद शमी 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

सूर्य कुमार यादव होंगे कप्तान

image 6 5

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे। वही अक्षर पटेल उप कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम में अफ्रीका दौरे पर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है। भारतीय टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा को भी टी 20 सीरीज के लिए खेलने का मौका दिया गया है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट होगा ‘Boxing Day Test’, क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट?

14 महीने बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी

image 6 6

विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 2023 के फाइनल के बाद शमी के टखने सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे थे,लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं। अब शमी की शानदार वापसी हुई है।

IPL 2025 retention rules in hindi: IPL 2025 के लिए रिटेंशन के नियमों का ऐलान

शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। शमी ने आखिरी बार टी 20 विश्व कप 2022 में टी 20 मैच खेला था। इसके बाद से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई भी T20 मैच नहीं खेला है। शमी के नाम 23 टी20 मैचों में 24 विकेट दर्ज हैं।

Read: Latest Sport news In Hindi

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 टीम की सूची (IND vs ENG T20 Squad)

भूमिकाखिलाड़ी का नामटिप्पणी
कप्तान (C)सूर्यकुमार यादवविस्फोटक बल्लेबाज और अभिनव शॉट खेलने वाले।
उप-कप्तान (VC)अक्षर पटेलबल्ले और गेंद से योगदान देने वाले ऑलराउंडर।
विकेटकीपर (WK)संजू सैमसनआक्रामक बल्लेबाज और भरोसेमंद विकेटकीपर।
विकेटकीपर (WK)ध्रुव जुरेलयुवा विकेटकीपर और अच्छे फिनिशर।
बल्लेबाजअभिषेक शर्माउभरते हुए युवा बल्लेबाज।
बल्लेबाजतिलक वर्माप्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज।
बल्लेबाजरिंकू सिंहदबाव में शानदार प्रदर्शन करने वाले।
ऑलराउंडरहार्दिक पांड्यातेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर और फिनिशर।
ऑलराउंडरवॉशिंगटन सुंदरऑफ-स्पिनर और बल्लेबाजी में भी योगदान।
गेंदबाजमोहम्मद शमीअनुभवी तेज गेंदबाज।
गेंदबाजअर्शदीप सिंहडेथ ओवर विशेषज्ञ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज।
गेंदबाजवरुण चक्रवर्तीमिस्ट्री स्पिनर जो मध्य ओवरों में कारगर हैं।
गेंदबाजरवि बिश्नोईविकेट लेने वाले लेग-स्पिनर।
गेंदबाजहर्षित राणाउभरते हुए तेज गेंदबाज।
ऑलराउंडरनितीश कुमार रेड्डीप्रतिभाशाली युवा ऑलराउंडर।