January 13, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi BJP Candidate Second List: Delhi Election के लिए भाजपा के ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Delhi BJP Candidate Second List, Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार रात को 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है।

DelhI election 2025

Delhi BJP Candidate Second List, Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने शनिवार रात को 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है।

IND vs ENG T20 Squad: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की वापसी

किसको कहां से मिला टिकट

मटिया महल से दीप्ति इंदौरा,नरेला से राजकरण खत्री,मोती नगर से हरीश खुराना,मादीपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, मुंडका से गजेंद्र दराल, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुलतानपुर माजरा (अजा) से कर्म सिंह कर्मा शंकूर बस्ती से करनैल सिंह, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोनकर,कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, ओखला से मनीष चौधरी, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, करावल से कपिल मिश्रा, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत,मटियाला से संदीप सहरावत, राजेंद्र नगर से उमंग बजाज, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, कोंडली (अजा) से प्रियंका गौतम और सीलमपुर से अमित गौड़ को टिकट दिया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार का नाम
मटिया महलदीप्ति इंदौरा
नरेलाराजकरण खत्री
मोती नगरहरीश खुराना
मादीपुर (अजा)उर्मिला कैलाश गंगवाल
मुंडकागजेंद्र दराल
तिमारपुरसूर्य प्रकाश खत्री
किराड़ीबजरंग शुक्ला
सुलतानपुर माजरा (अजा)कर्म सिंह कर्मा
शंकर बस्तीकरनैल सिंह
हरि नगरश्याम शर्मा
तिलक नगरश्वेता सैनी
विकासपुरीपंकज कुमार सिंह
सदर बाजारमनोज कुमार जिंदल
चांदनी चौकसतीश जैन
नजफगढ़नीलम पहलवान
पालमकुलदीप सोनकर
कस्तूरबा नगरनीरज बसोया
ओखलामनीष चौधरी
लक्ष्मी नगरअभय वर्मा
करावलकपिल मिश्रा
उत्तम नगरपवन शर्मा
द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत
मटियालासंदीप सहरावत
राजेंद्र नगरउमंग बजाज
तुगलकाबादरोहतास बिधूड़ी
कोंडली (अजा)प्रियंका गौतम
सीलमपुरअमित गौड़

Read: Election News & Updates