Todays News Headlines (15 January 2025): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सेना दिवस पर दी शुभकामनाएं, पीएम ने तीन युद्धपोत समर्पित किए, प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों ने डुबकी लगाई, अमेरिका में टिकटॉक बैन संभव।
Todays News Headlines In Hindi:
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने 77वें सेना दिवस पर दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना को शुभकामनाएं दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहादुर जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्र को उनके अदम्य साहस और बलिदान पर गर्व है।
पीएम मोदी ने तीन युद्धपोत राष्ट्र को किया समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में भारतीय नौसेना के युद्धपोतों INS सूरत, INS निलगिरी, और INS वागशीर को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इन तीनों नौसैनिक युद्धपोतों को बल में शामिल किया गया।
राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल
कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा समेत हाल में हुए विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया में खामियों का दावा किया और कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्याएं हैं।
प्रयागराज में अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ के तीसरे दिन भी संगम पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर अब तक 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
विश्व की सबसे अधिक आबादी वाला शहर बना प्रयागराज
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज की आबादी चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। इसमें जिले की 70 लाख स्थानीय आबादी और बाहर से आए श्रद्धालु शामिल हैं।
अमेरिका में बैन होगा टिकटॉक
अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगना लगभग तय है। भारत में 2020 में ही यह प्लेटफार्म बंद कर दिया गया था। अगर यह बैन लागू होता है, तो अमेरिका ऐसा कदम उठाने वाला दूसरा लोकतांत्रिक देश होगा।
ट्रंप ने टैरिफ वसूलने के लिए बाह्य राजस्व सेवा एजेंसी बनाने का ऐलान
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले एक नई एजेंसी, बाह्य राजस्व सेवा, बनाने की घोषणा की है। यह एजेंसी विदेशी देशों से टैरिफ और अन्य राजस्व एकत्र करेगी।
स्मृति मंधाना बनीं भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली बल्लेबाज
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 135 रन की पारी खेली।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे में 400 से अधिक स्कोर बनाया
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 435 रन बनाए। यह महिला क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है।
भारत-बांग्लादेश वार्ता होगी 16 फरवरी से
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच पहली वार्ता 16 फरवरी को नई दिल्ली में होगी।
केरल सरकार ने वायनाड भूस्खलन के लापता लोगों को मृत घोषित करने का फैसला लिया
पिनराई विजयन सरकार ने वायनाड भूस्खलन के लापता लोगों को मृत घोषित करने का निर्णय लिया है। इससे प्रभावित परिवारों को मुआवजा मिल सकेगा।
मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मांगी माफी
मेटा ने 2024 के चुनाव को लेकर मार्क जुकरबर्ग की विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। कंपनी ने इसे अनजाने में हुई गलती बताया।
सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मुकाबले खेलने का इतिहास रच दिया।
अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिल्ली में बताया कमजोर
हरिद्वार में अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को मजबूत बताते हुए उसे समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कांग्रेस को दिल्ली में कमजोर पार्टी बताया।
शराब घोटाला: केजरीवाल-सिसोदिया पर मुकदमे की मंजूरी
गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी है।
बीजेपी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान किया
भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया है।