DDA Delhi JSA 2023 Stage-II Result: डीडीए जूनियर सचिवालय सहायक भर्ती की स्टेज II परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी
DDA Delhi JSA 2023 Stage-II Result: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने जूनियर सचिवालय सहायक परीक्षा स्टेज II का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। जूनियर सचिवालय सहायक परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2024 को किया गया था। जिसका परिणाम आज जारी कर दिया गया है। जूनियर सचिवालय सहायक परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं।
Official website – https://dda.gov.in/latest-jobs