January 3, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Cup Media Premier League 2023 : बालक राम व वजीर खान ने डीडी-एआईआर को दिलाई जीत

SBI Cup Media Premier League 2023 || एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 || SBI Media Cup || First match of SBI Cup Media Premier League 2023

लखनऊ, एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 20 जनवरी, 2023 (SBI Cup Media Premier League 2023) : ( मैन ऑफ़ द मैच बालक राम (49) व वजीर खान (नाबाद 33) की पारी से डीडी-एआईआर इलेवन ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के दूसरे मैच में दैनिक जागरण को 20 रन से पराजित किया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का आज चौक स्टेडियम में खेला गया मैच पिच की कंडीशन के चलते 16-16 ओवर का खेला गया।

SBI Cup Media Premier League 2023_janpanchayat Hindi news

BI Cup Media Premier League 2023 || एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 || SBI Media Cup || First match of SBI Cup Media Premier League 2023

लखनऊ, एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 20 जनवरी, 2023 (SBI Cup Media Premier League 2023) :  मैन ऑफ़ द मैच बालक राम (49) व वजीर खान (नाबाद 33) की पारी से डीडी-एआईआर इलेवन ने एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के दूसरे मैच में दैनिक जागरण को 20 रन से पराजित किया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) (Lucknow Sports Journalist Association, LSJA) के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का आज चौक स्टेडियम में खेला गया मैच पिच की कंडीशन के चलते 16-16 ओवर का खेला गया।

मैच में डीडी-एआईआर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाये। टीम से बालक राम ने 35 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से 49 रन की पारी खेली। वहीं वजीर खान ने 17 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के से नाबाद 33 रन बनाये। इससे पहले भोले राम (24) व सीएस आजाद (9) की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। दैनिक जागरण से विमलेश व प्रशांत चतुर्वेदी ने एक-एक विकेट की सफलता हासिल की।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक जागरण की टीम निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 117 रन ही बना सकी और जीत से 20 रन दूर रह गयी। सलामी बल्लेबाज राजीव बाजपेयी ने एक छोर संभालकर उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों पर 6 चौके से नाबाद 53 रन जोड़े। वही सिद्धार्थ बाजपेयी ने 28 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से नाबाद 33 रन बनाये लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके।

डीडी-एआईआर इलेवन से जितेंद्र कुमार ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट की सफलता हासिल की। शैलेंद्र शर्मा को एक विकेट मिला। मीडिया प्रीमियर लीग-2023 के तीसरे दिन 22 जनवरी को कंबाइंड मीडिया इलेवन बनाम अमर उजाला के बीच सुबह 9:30 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।