अयोध्या गैंगरेप कांड ने लिया घिनोना राजनीतिक रुप: Ayodhya Gang Rape Case
Ayodhya Gang Rape Case, अयोध्या गैंगरेप कांड ने राजनीतिक रुप ले लिया है. इस मामले में बीजेपी और सपा नेताओं के बीच में जुबानी तकरार देखने को मिल रही है. जहां इस मामले में बीजेपी पार्टी, समाजवादी पार्टी को घेरने में लगी हुआ है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीड़िता को इंसाफ मिले इस बात का जिक्र कर रहे है.
बड़े-बड़े नेताओं की ओर से इस मामले पर सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया जा रहा है. वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. अब इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि भाजपा सरकार को अयोध्या बलात्कार काण्ड के बलात्कारियों की तत्काल गिरफ्तारी व कानूनी कार्यवाही करना चाहिए.जाति व पार्टी की गन्दी राजनीति नहीं करना चाहिए क्यों कि अपराधी – अपराधी होता है अपराधी की कोई जाति और पार्टी नहीं होती.अपराधी को दण्ड भी अपराध के आधार पर ही दिया जाता है किंतु भा.ज.पा सरकार कानूनी कार्यवाही कम पार्टी व जाति की सियासत ज्यादा कर रही है.