Bahraich Encounter News: बहराइच हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर, पांच आरोपी गिरफ्तार
Bahraich Encounter News: बहराइच के महाराजगंज में हुए हिंसा और युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों का एनकाउंटर हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नानपारा बाईपास पर हांडा बसेहरि नहर के पास पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की, जहां पुलिस वह आरोपियों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस और आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग में दो आरोपी मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकु और मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू घायल हो गए। बहराइच हिंसा के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि एनकाउंटर के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।
Karva Chauth: कब है करवा चौथ? करवा चौथ पर क्या करें, क्या ना करें ?
इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
- मोहम्मद फहीम
- मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू
- मोहम्मद सरफराज
- अब्दुल हमीद
- मोहम्मद अफजल
घायल आरोपियों को नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है डॉक्टर ने कहा है कि दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है एक आरोपी के दाएं पैर और एक के बाएं पैर में गोली लगी है गोली अंदर फांसी हुई है। उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दी गई है।
आरोपी की बहन ने घर से उठाकर एनकाउंटर करने का किया दावाa
बहराइच हिंसा में आरोपी सरफराज का पुलिस ने एनकाउंटर किया है लेकिन सरफराज की बहन रुखसार का दावा है कि बुधवार की शाम 4:00 बजे ही उसके पिता अब्दुल हमीद, दो भाइयों सरफराज और फहीम और एक अन्य युवक को एसटीएफ ले गई थी। इसके साथ ही उसके पति और बहनोई को भी पुलिस ले गई। रुखसार का दावा है कि पति-पिता और भाइयों का एनकाउंटर किया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में गोली मार दी गई थी। राम गोपाल मिश्रा को गोली तब मारी गई जब विसर्जन का जुलूस महाराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था। इसी समय दो पक्षों में कहा सुनी हुई और छतों से पत्थर फेंके जाने लगे और विसर्जन में भगदड़ मच गई। इसी दौरान एक घर की छत से रामगोपाल को गोली मार दी गई।
रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मृत्यु हो गई। जिससे महाराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया। जिस छत से रामगोपाल पर गोली चलाई गई वह छत अब्दुल हमीद की थी। इस हत्या के बाद पूरा बहराइच दो दिनों तक हिंसा की आग में जलता रहा। सीएम योगी के मामले का संज्ञान लेने पर बहराइच में हालात स्थिर हुए।