January 10, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Auto Expo 2025 Updates: 17 जनवरी से हो रहा Bharat Mobility Global Expo 2025 का आगाज

image 4 8

Auto Expo 2025 Updates: “Bharat Mobility Global Expo 2025” का आगाज 17 जनवरी से होने वाला है, जिसके लिए महामंच सज कर तैयार हो चुका है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा, जहां 6 दिनों तक चलने वाले इस मोबिलिटी एक्सपो में दुनिया भर के देशी,विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां अपने भव्य वाहनों की भव्य प्रदर्शनी करेंगे।

तीन वैन्यू में होगा Auto Expo का आयोजन

“Bharat Mobility Global Expo 2025” का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी के तक होगा। इसके तीन अलग-अलग वेन्यू हैं। मोटर शो के लिए ऑटो एक्सपो का आयोजन 17 जनवरी से भारत मंडप में प्रगति मैदान में किया जाएगा। कंपोनेंट शो का आयोजन यशोभूमि द्वारका नई दिल्ली में 18 जनवरी से 21 जनवरी तक होगा। वही 19 से 22 जनवरी के बीच इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में एक इक्यूपमेंट एक्सपो और अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो का आयोजन होगा।

5 Best electric cars in India under 10 Lakh (10 लाख रुपये से कम कीमत वाली 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार)

इस बार का मोबिलिटी एक्सपो कल 7(C ) के थीम पर आधारित ह। इस एक्सपो में 50 देश की कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इस ग्लोबल एक्सपो में 5 लाख से ज्यादा विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

भारत मंडपम (प्रगति मैदान ) 17- 22 जनवरी

“Bharat Mobility Global Expo 2025” का सबसे आकर्षक वेन्यू भारत मंडपम में होगा जिसमें ऑटो एक्सपो, स्टील इनोवेशन, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक और इंडिया साइकिल शो जैसे आयोजन होंगे।

10 Best low budget Cars Under 5 Lakhs in India (भारत में 5 लाख रुपये से कम की टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ कार)

यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर (द्वारका) 18- 21जनवरी

इस वेन्यू में अर्बन प्लानिंग और मोबिलिटी इनोवेशन से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन होगा। यह वेन्यू अर्बन मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर शो की मेजबानी करेगा।

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड द मार्ट (ग्रेटर नोएडा )19- 22 जनवरी

ये वेन्यू ऑटो कॉम्पोनेंट्स शो और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो की मेजबानी करेगा। पिछले ऑटो एक्सपो का आयोजन भी यही किया गया था, जो लंबा चला था।

Auto Expo का क्या है समय और शेड्यूल

यहां Auto Expo 2025 का समय और शेड्यूल दिया गया है:

तारीखदिनशेड्यूल
17 जनवरी 2025शुक्रवारमीडिया डे
18 जनवरी 2025शनिवारमीडिया और डीलर्स डे
19 जनवरी 2025रविवारपब्लिक डे
20 जनवरी 2025सोमवारपब्लिक डे
21 जनवरी 2025मंगलवारपब्लिक डे
22 जनवरी 2025बुधवारपब्लिक डे

इस शेड्यूल के मुताबिक एक्सपो 19 से 22 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

क्या है टाइमिंग ?

Expo की टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से 6 :00 तक निर्धारित की गई है।

Auto Expo में प्रवेश होगा नि:शुल्क

“Bharat Mobility Global Expo 2025” में प्रवेश नि:शुल्क है। यहां विजिट करने के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा लेकिन मोटर शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

Read: Latets News About Automobile Sector