BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन पहुंचा चरम पर, प्रशांत किशोर अनशन पर तो पप्पू यादव ने किया बिहार बंद का ऐलान
BPSC, Bihar News: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन अपने चरम पर पहुंच गया है। वही अभ्यर्थियों के समर्थन में विपक्षी पार्टियों भी उतर गई है। एक तरफ जहां जान सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, तो वहीं पप्पू यादव के समर्थक रेलवे ट्रैक पर उतर गए, यात्री ट्रेन को रोक दी और इंजन पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे।
Bihar News: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर बैठे अनशन पर
सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया था। उनके द्वारा राज्य भर में एनएच- एसएच और चक्का जाम करने के राजव्यापी आवाहन को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। शुक्रवार को औरंगाबाद में छात्र युवा शक्ति के बैनर तले पप्पू समर्थकों ने एन एच – 19 को कामा बिगहा के पास जाम कर दिया वहीं गया में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव समर्थकों ने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पप्पू यादव के बिहार बंद के ऐलान का असर पूर्णिया में भी देखने को मिला। पप्पू यादव समर्थकों ने शुक्रवार को सड़क और रेल मार्ग पर वाहनों और ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया। आरा में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग और अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के खिलाफ छात्र युवा शक्ति द्वारा एनएच- 30 को जाम कर दिया गया। पप्पू यादव की ओर से बंद के आह्वान के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा मधेपुरा में भी युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि जब तक बीपीएससी परीक्षा कैंसिल नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।