JEE Main 2025: जेईई मेंस परीक्षा के लिए Prayagraj के केंद्र Varanasi स्थानांतरित

JEE Main 2025: परीक्षार्थियों की असुविधा को देखते हुए 28, 29 और 30 जनवरी की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का स्थानांतरण वाराणसी में कर दिया गया है। हाल ही में जारी सूचना के अनुसार प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण शहर में जाम की स्थिति बन जा रही है, जिसके कारण परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। परीक्षार्थियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए 28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र वाराणसी स्थानांतरित कर दिया गया है।
मौनी अमावस्या का स्नान पर्व 29 जनवरी को है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी और वाहनों के शहर में आने पर भी प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों का समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना संभव नहीं होगा। इसलिए परीक्षा केंद्र वाराणसी स्थानांतरित कर दिया गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 28 से 30 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2025)के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं।