लखनऊ जोन ए ने जीती अंडर-14 बालक व अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता ट्रॉफी, CISCE (UP-UK) Regional Boxing Tournament
CISCE (UP-UK) regional boxing tournament , लखनऊ, 24 अगस्त 2024। लखनऊ जोन ए ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के सहारे. CISCE (UP-UK) regional boxing tournament में अंडर-14 बालक वर्ग व अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
CISCE (UP-UK) Regional Boxing Tournament , लखनऊ, 24 अगस्त 2024। लखनऊ जोन ए ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के सहारे. CISCE (UP-UK) regional boxing tournament में अंडर-14 बालक वर्ग व अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
सेंट थॉमस मिशन हाई स्कूल, लखनऊ द्वारा K.D Singh Babu Stadium के बाक्सिंग हाल में आयोजित Tornament के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज) दानिश आजाद अंसारी ने पुरस्कार वितरित कर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता St. Thomas Mission School, Lucknow के फादर जयसन जोसेफ ने की। अंत में प्रधानाचार्या डा.रुपम दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतिभागी टीमों का आभार जताया।
तीन दिवसीय चैंपियनशिप में लखनऊ जोन बी अंडर-19 बालक वर्ग में 28 अंक के साथ विजेता रहा जबकि इस वर्ग में कानपुर दक्षिण 26 अंक के साथ उपविजेता बना।
चैंपियनशिप में अंडर-17 बालक वर्ग में कानपुर दक्षिण 25 अंक के साथ पहले व मेरठ जोन 24 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में लखनऊ जोन ए 33 अंक के साथ विजेता व कानपुर उत्तर 20 अंक के साथ उपविजेता बना।
बालिकाओं में अंडर-19 वर्ग में लखनऊ जोन ए पहले व मेरठ दूसरे स्थान पर रही जबकि अंडर-14 वर्ग में कानपुर उत्तर पहले व लखनऊ जोन ए दूसरे एवं अंडर-17 वर्ग में कानपुर दक्षिण पहले व कानपुर उत्तर दूसरे स्थान पर रहा।
Read: Uttar Pradesh News