UP Ayodhya Ram Mandir News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में शामिल होने CM Yogi पहुंचे अयोध्या
UP Ayodhya Ram Mandir News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में शामिल होने CM Yogi पहुंचे अयोध्या
UP Ayodhya Ram Mandir News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज अयोध्या पहुंचे हैं सीएम योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद राम पथ होते हुए राम मंदिर पहुंचे। सीएम योगी ने राम मंदिर परिसर के अंगद टीला में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि परिसर में संत महंतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया। भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री अंगद टीला पहुंचे।
MahaKumbh 2025 Shahi Snan Date: महाकुंभ मेले में कब होगा शाही स्नान, शाही स्नान का क्या महत्व है?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क के हेलीपैड पर उतरा जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने सीएम की अगवानी की। राम मंदिर पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले हनुमानगढ़ी में हनुमंतलला का दर्शन और पूजन किया। इसके बाद वे राम मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारी। 2:00 बजे सीएम योगी ने अंगद टीला पर श्रद्धालुओं और मेहमानों को संबोधित किया।
सीएम के अयोध्या आने से पहले रामलला की महाआरती हुई। मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के नेतृत्व में अन्य पुजारियों ने महाआरती की। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 2024 में पौष शुक्ल द्वादशी को हुई थी, जिसकी आज पहली वर्षगांठ है। इस उपलक्ष में अयोध्या में तीन दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।