Supreme Court Foundation Day : भारत के सुप्रीम कोर्ट का स्थापना दिवस ( foundation day of supreme court of India)
संविधान के तहत भारत का उच्चतम न्यायालय अथवा भारत का सर्वोच्च न्यायालय सबसे बड़ा न्यायिक प्राधिकरण है। सर्वोच्च न्यायालय को संविधान के भाग 5 अध्याय 4 के अंतर्गत स्थापित किया गया है। संविधान के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय संघीय न्यायालय और भारतीय संविधान का संरक्षक है। भारतीय संघ में सर्वोच्च न्यायालय को व्यापक और अधिकतम न्यायिक शक्तियां प्राप्त हैं। उच्चतम न्यायालय के गठन का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 124 में किया गया है। जिसके तहत उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश तथा 7 अन्य न्यायाधीश होंगे। न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण समय-समय पर संसद कर सकती है। संसद में न्यायाधीशों की संख्या का निर्धारण करने के लिए 1956 में उच्चतम न्यायालय (न्यायाधीशों की संख्या) अधिनियम 1956 पारित किया और यह संख्या 10 कर दी गई थी। न्यायाधीशों की संख्या में इस अधिनियम में संशोधन करके कई बार वृद्धि की गई।