December 26, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे बिहार के लिए सरकार ने खोला खजाना: Budget 2024 Highlights in Hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनडीए के सहयोगी दलों के लिए 2024 के बजट में खजाना खोल दिया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पूर्वी राज्यों के चौमुखी विकास के लिए पूर्वोदय योजना का ऐलान किया।

विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे बिहार के लिए सरकार ने खोला खजाना: Union Budget 2024 For Bihar
विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे बिहार के लिए सरकार ने खोला खजाना: Union Budget 2024 For Bihar

Budget 2024 Highlights in Hindi: तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठ रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि आंध्र प्रदेश और बिहार का सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः मोदी सरकार सहयोगी दलों की मांग को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बजट से पूर्व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से केंद्र सरकार ने इनकार कर दिया, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा हालांकि नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर पटना में इशारों- इशारों में ही कह दिया था कि सब कुछ धीरे-धीरे पता चलेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में किन 9 क्षेत्रों को दिया प्राथिमकता? : Budget 2024-25 Updates

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनडीए के सहयोगी दलों के लिए 2024 के बजट में खजाना खोल दिया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में पूर्वी राज्यों के चौमुखी विकास के लिए पूर्वोदय योजना का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत मानव संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा और आर्थिक अवसर उत्पन्न होंगे। पूर्वोदय योजना के तहत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश भी आएगा।

आम बजट 2024 में युवाओं के लिए सरकार का बड़ा ऐलान: Budget 2024 Updates In Hindi

बिहार के लिए बजट में बड़े ऐलान

  1. गया के विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में गलियारे बनेंगे। इन दोनों मंदिरों के गलियारों का विकास काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए बने गलियारों की तर्ज पर होगा।
  2. राजगीर के तीर्थ क्षेत्रों का विकास होगा
  3. नालंदा को मजबूत पर्यटन केंद्र बनाने के लिए विकास होगा।
  4. बिहार में नए एयरपोर्ट मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा।
  5. बिहार में 21 हजार 400 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत परियोजनायें शुरू की जाएंगी।
  6. बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन वाला पुल बनाने में मदद होगी।
  7. पूंजीगत निवेशों में सहायता के लिए अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराया जाएगा।
  8. बाढ़ की त्रासदी झेल रहे बिहार के लिए केंद्र सरकार बाढ़ नियंत्रण पर 11,500 करोड रुपए की परियोजनायें शुरू करेगी।