Todays News Headlines (03 September 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi
ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे के तहत पीएम मोदी पहुंचे ब्रूनेई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से सिंगापुर और ब्रुनेई के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज प्रधानमंत्री ब्रुनेई पहुंचे जहां रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया गया। बुधवार को पीएम मोदी सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।
सशस्त्र सैन्य समारोह का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
लखनऊ में सशस्त्र सैन्य समारोह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा ‘भारतीय सेना ने अपना लोहा मनवाया।
उत्तर प्रदेश भाजपा का सदस्यता अभियान आज से शुरू
उत्तर प्रदेश में भाजपा का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है। भाजपा का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में तीन करोड़ नए सदस्य बनाने का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को फिर से पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मियों को दी बड़ी राहत
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए संपत्ति का ब्योरा देने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब संपत्ति का ब्योरा 2 अक्टूबर तक देने का समय दिया गया है। राज्य कर्मचारी अब 2 अक्टूबर तक संपत्ति का ब्योरा दे सकेंगे।
बंगाल विधानसभा में एंटी रेप कानून बिल पेश
बंगाल विधानसभा में रेप के खिलाफ नया बिल पेश किया गया। बिल का नाम है, ‘अपराजिता वूमेन एंड द चाइल्ड बिल’ इस बिल के तहत रेप केस में चार्ज शीट के 36 दिन के भीतर मौत की सजा का प्रावधान है और एसिड अटैक केस में उम्र कैद की सजा होगी। भाजपा ने भी इस बिल का समर्थन किया है
दंतेवाड़ा में सुरक्षा कर्मियों ने नौ नक्सलियों को किया ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नौ नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर हुई। बीती रात से सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
वेब सीरीज IC 814 पर सरकार सख्त, नेटफ्लिक्स कंटेंट में बदलाव को तैयार
1999 के कंधार हाईजैक पर बनी OTT सीरीज IC 814 पर विवाद के बाद आज सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल के बीच बैठक हुई। सूत्रों के माताब मुताबिक नेटफ्लिक्स कंटेंट में बदलाव के लिए तैयार है। बता दें कि इस सीरीज में हाईजैकर्स के नाम मुसलमान की जगह हिंदू रखे गए थे, जिसको लेकर के विवाद हो रहा था।
जातीय जनगणना पर लालू यादव का बड़ा बयान
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “इन आरएसएस और बीजेपी वालों से कान पड़कर दंड बैठक करवाएंगे।” लालू ने सवाल पूछते हुए कहा कि “इनकी क्या औकात है जो यह जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे। इनको तो इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा।”
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब में विवाद है। पंजाब में कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “कंगना रनौत बार-बार पंजाब के लोगों को, किसानों को, सिखों को निशाने पर लेती हैं।नफरत की भावना से बयान देती हैं। कंगना रनौत के खिलाफ NSA लगाया जाना चाहिए।
मदरसा जाली नोट केस में बड़ा खुलासा
प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले जामिया हमीदिया मदरसे में छापेमारी के दौरान आरोपी मौलवी के कमरे से कई आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुए हैं। इन किताबों में RSS को सबसे बड़ा आतंकी संगठन बताया गया है।
इंडियन कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग
भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की सोमवार रात 11:00 बजे के लगभग अरब सागर में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार चालक दल के गंभीर रूप से घायल सदस्य को मदद देने के लिए तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर को समुद्र में उतारा गया था।
बांग्लादेशियों पर भारत का एक्शन शुरू
भारत में अवैध तरीके से घुसे बांग्लादेशियों पर भारत का तगड़ा एक्शन शुरू हो गया है। असम में 28 बांग्लादेशियों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।