News Headlines (15 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi:
पीएम मोदी ने लाल किले से लगातार 11वीं बार फहराया तिरंगा, बनाया नया रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर 11वीं बार लाल किले की प्राचीर पर झंडा फहराकर इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी पहले ऐसे गैर- कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने लगातार 11वीं बार लाल किले से झंडा फहराया है। अब एक नया रिकॉर्ड पीएम मोदी के नाम दर्ज हो गया है।
लाल किले से PM Modi के संबोधन की 10 बड़ी बातें, सेकुलर कोड, रिफॉर्म, महिला अत्याचार और….
ओलंपिक पदक वीरों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने मुलाकात की। पीएम मोदी को खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट भी दिए। निशानेबाज मनु भाकर ने पिस्तौल दी, वहीं हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और रेसलर अमन सहरावत ने जर्सी भेंट की। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को हॉकी स्टिक भेंट किया।
सीएम योगी ने सीएम आवास पर फहराया तिरंगा
78वें स्वतंत्रता दिवस पर के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास पर झंडा फहराया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
बांग्लादेश हिंसा पर पहली बार बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पहली बार बांग्लादेश में सियासी उथल-पुथल पर बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह चिंताजनक है। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।
बांग्लादेश के हिंदुओं पर RSS प्रमुख का बड़ा बयान
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में झंडा फहराया इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में बांग्लादेश के हालातो पर बोलते हुए कहा कि “पड़ोसी देश में बहुत उत्पात हो रहा है। हिंदुओं को बिना कारण ही गर्मी झेलनी पड़ रही है। भारत अपने आप को दुनिया के उपकार के लिए बड़ा करता है। जब-जब जो संकट में था हमने उसकी मदद की।”
बांग्लादेश के हालात पर आरएसएस और बीजेपी की बड़ी बैठक
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर संघ और बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। दिल्ली में संघ और बीजेपी की यह बैठक 6:30 घंटे तक चली। 16 अगस्त को दिल्ली में एक लाख से ज्यादा महिलाओं के प्रदर्शन पर रणनीति बनाई गई। हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में विदेशों में मार्च करने की रणनीति बनी।
राहुल नवीन बने ED के नए निदेशक
पीएम मोदी की अगुवाई वाली कमेटी ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का नया निदेशक नियुक्त किया है। राहुल नवीन अब तक एजेंसी के एक्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे।
स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के युवाओं के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान
बिहार के सीएम नितीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में राज्य के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में 10 लाख नहीं 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
UCC पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से सेक्युलर सिविल कोड की जरूर बताई।उन्होंने कहा कि वह कानून जो देश को धर्म के नाम पर बांटते हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को सेकुलर सिविल कोड कहा और सेकुलर सिविल कोड को देश की जरूर बताई।
Haryana PRT Recruitment 2024: हरियाणा HSSC ने निकाली 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती
कोलकाता के अस्पताल में हुए बवाल के बाद 9 लोग गिरफ्तार
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बुधवार आधी रात प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
लेडी डॉक्टर के घर पहुंची सीबीआई की टीम
कोलकाता में रेप मर्डर पीड़िता लेडी डॉक्टर के घर सीबीआई की टीम पहुंच चुकी है। सीबीआई की टीम अब लेडी डॉक्टर के घर पहुंच कर भी सबूत को इकट्ठा करेगी। अस्पताल में भी सबूत को इकट्ठा करने के लिए मुआयना हो रहा है।
देहरादून पहुंचा शाहिद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर
जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्तराखंड के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे। आज उनका पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा। आज सैनिक सम्मान के साथ कैप्टन दीपक सिंह को अंतिम विदाई दी जाएगी।
मुख्य समाचार: पढ़िए देश-विदेश से जुड़े सभी खबर हिंदी में
एलोपैथी दवाओं पर रामदेव का बड़ा बयान
एलोपैथी दवाओं पर पतंजलि योगपीठ के स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराने के बाद योग गुरु स्वामी रामदेव ने एलोपैथी दावों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि एलोपैथी की जहरीली दवाएं खाकर करोड़ों लोग की मौत हो रही है। अब चिकित्सा की स्वाधीनता की लड़ाई को आगे बढ़ना होगा।
जम्मू कश्मीर के नए डीजीपी बने आईपीएस नलिन प्रभात
सीनियर आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को जम्मू कश्मीर का नया डीजीपी बनाया गया है।