News Headlines (16 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi
जम्मू कश्मीर में चुनाव तारीखों का ऐलान
केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार जम्मू और कश्मीर में हो रहे चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक चरण में ही चुनाव होंगे। हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
ISRO ने SSLV- D3 रॉकेट किया लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO ) ने 16 अगस्त 2024 की सुबह 9:17 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV- D3रॉकेट लॉन्च कर दिया है। इस मिशन के तहत देश का नया अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS- 08और एक छोटा सैटेलाइट SR- O DEMOSAT को लांच किया गया।
ISRO SSLV-D3 Launch News: ISRO ने की SSLV- D3 की ऐतिहासिक लॉन्चिंग
सीएम योगी ने बनाया नया रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। सीएम योगी ने लगातार 7 साल 148 दिन तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड कायम किया है इससे पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉ संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा रहे। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कार्यकाल चार बार में 7 साल 116 दिन, तीन बार मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव का कार्यकाल 6 साल 274 दिनों का था। उत्तराखंड बनने के बाद योगी यूपी के पहले सीएम है जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की आज छठवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बड़े दिग्गज नेता ने भी सदैव अटल पर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की छठी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
70 वें नेशनल फिल्म अवार्ड का ऐलान
70 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। इसमें मनोज बाजपेई और शर्मिला टैगोर की गुलमोहर को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया है। कंतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला। नित्या मेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवार्ड मिला, वही नीना गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सहयोगी अभिनेत्री और सूरज बड़जात्या हैं को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला है।
कोलकाता अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में अब तक 24 आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के मामले में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी 24 आरोपियों को 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग और उनसे जुड़ी पौराणिक और ऐतिहासिक कथाएं, 12 Jyotirlingas in India
बंगाल सरकार पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
कोलकाता के अस्पताल में तोड़फोड़ को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट ने ममता सरकार पर सख्त टिप्पणी की है। कोलकाता हाईकोर्ट ने कहा “राज्य की मशीनरी की नाकामी है, बेहतर है अस्पताल बंद कर दिए जाएं, डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करेंगे।” हाई कोर्ट ने कहा कि “महिला डॉक्टर की हालत गटर से बदतर है।
कोलकाता कांड के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। भाजपा नेता ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और नारेबाजी कर रहे हैं। नारेबाजी कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्वास्थ्य कर्मियों पर हमने को लेकर केंद्र सरकार सख्त, जारी की गाइडलाइन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर की सुरक्षा और पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने सभी मेडिकल संस्थान को कहा कि डॉक्टर पर हमले की स्थिति में 6 घंटे के अंदर FIR दर्ज करवानी पड़ेगी। यह जिम्मेदारी उस मेडिकल संस्थान की होगी जहां पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी।
जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सरकार ने राज्य में करीब 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
IMA ने 17 अगस्त को किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद मर्डर मामले में पूरा देश गुस्से में है। सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने घटना के विरोध में 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है।