News Headlines (18 July 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi:
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की आज बैठक हुई। यह बैठक 23 जुलाई को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2024 से पहले हुई है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा मार्गों पर शेष रह गए मरम्मत कार्यों को 72 घंटे में पूरा कराया जाने का सख्त निर्देश दिया है। कांवड़ियों का स्वागत पुष्प वर्षा से कराए जाने के साथ ही उनकी सुविधा से जुड़े सभी प्रबंध समय रहते सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश भी दिया है।
कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी का निर्देश, 72 घंटे में कांवड़ यात्रा मार्गों का काम करें पूरा
अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को दिया ‘मानसून ऑफर’
त्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद से ही यूपी बीजेपी में खलबली मची हुई है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का ऑफर दे दिया है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मानसून ऑफर, 100 लाओ सरकार बनाओ।”
अखिलेश यादव का मानसून ऑफर ‘100 लाओ, सरकार बनाओ’: Akhilesh Yadav Vs Keshav Prasad Maurya
यूपी उपचुनाव में RLD को मिल सकती है एक सीट
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी आरएलडी को एक सीट दे सकती है। आरएलडी 3 सीटों की मांग कर रही है लेकिन बीजेपी आरएलडी को मीरापुर सीट देने पर विचार कर रही है।
भाजपा के पूर्व मंत्री ने भूपेंद्र चौधरी का मंगा इस्तीफा
यूपी सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता सुनील भराला ने भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह मांग रखी है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है।
यूपी में कांग्रेस और सपा साथ लड़ सकते हैं उपचुनाव
यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव में भी सपा और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ सकते हैं। सपा सात सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। 21 जुलाई को उपचुनाव को लेकर कांग्रेस लखनऊ में अहम बैठक करेगी। इस बैठक में जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है, जिसमें कांग्रेस की ओर से उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
यूपी पुलिस का कांवड़ यात्रा को लेकर निर्देश, भड़के ओवैसी
यूपी पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्गों में पड़ने वाली दुकानों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दुकानदार को खुद के नाम का बोर्ड लगाना होगा। जिस पर ओवैसी ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधते हुए दिए गए आदेश की तुलना हिटलर से की है।
पटना में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक
बिहार में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बड़ी बैठक हुई। जिसमें 3,500 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे की समीक्षा की गई और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
डोडा के बाद कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू संभाग के जिला डोडा के बाद कश्मीर के उत्तरी इलाके के जिला कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया है दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद पर विरोध प्रदर्शन
जम्मू- कश्मीर क्षेत्र में बढ़ते आतंकवादी वारदातों पर कांग्रेस सड़कों पर है। जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राजभवन मार्च करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
जगन्नाथ मंदिर का आज खुला रत्न भंडार
उड़ीसा के पूरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर का आंतरिक रत्न भंडार खोल दिया गया है। तहखाना खोलने की प्रक्रिया से पहले सुबह 8:00 बजे ही भक्तों के दर्शन पर रोक लगा दी गई। इससे पहले मंदिर के रत्न भंडार का बाहरी कक्ष खोला गया था। खजाने की गणना के लिए बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी आंतरिक कक्षा में प्रवेश कर चुकी है। हालांकि इसकी गिनती में कई हफ्ते लग सकते हैं लेकिन आज शुभ मुहूर्त पर कमेटी के सदस्यों ने आंतरिक कक्ष में प्रवेश किया।
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा
रुद्रप्रयाग में एक बेकाबू गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई गई है। सड़क हादसा आज सुबह हुआ।
अलीगढ़ में एसओजी सिपाही की गोली लगने से मौत
यूपी के अलीगढ़ में गोकशी के अभियुक्तों की सूचना पर दबिश देने जा रही पुलिस और एसओजी टीम के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई। दबिश से पहले पिस्टल लोड करते वक्त दरोगा की पिस्टल फंस गई। जब उस पिस्टल को दूसरे दरोगा ने अनलॉक करने की कोशिश की तो उसमें फांसी हुई गोली उसके पेट को चीरती हुई एसओजी कांस्टेबल के सिर में जा लगी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
विवादों में घिरी नीट परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर रहा है। इसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा स्थानांतरण की मांग करने वाली याचिका भी शामिल है। मुख्य न्यायाधीश डिyi चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेपी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।