News Headlines (24 August 2024): आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में
Todays News Headlines In Hindi
पोलैंड- यूक्रेन दौरे से लौटे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड यूक्रेन दौरे से भारत लौट चुके हैं। यूक्रेन दौरे के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात दुनिया भर के देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीएम मोदी ने जिस तरह जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा, ये तस्वीर यह दर्शाती है कि भारत सिर्फ और सिर्फ शांति चाहता है, युद्ध नहीं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अमेरिका में दिया गया ‘गॉड ऑफ ऑनर’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका दौरे पर हैं। अमेरिका में राजनाथ सिंह को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। डेलिगेशन लेवल की बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत है, पीपल टू पीपल कनेक्टिविटी बढ़ी है। उन्होंने क्वॉड और इंडोपेसिफिक को लेकर भी भारत और अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया।
यूक्रेन ने भारत के साथ किया चार समझौता पर हस्ताक्षर
भारत यूक्रेन ने चार समझौता पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए। दोनों ने रक्षा, व्यापार, फार्मास्यूटिकल, ग्रीन एनर्जी और शिक्षा सहित कई सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दिया।
जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन पर सीएम योगी का हमला
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सीएम योगी ने बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को राष्ट्रगीत विरोधी बताते हुए राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे।
नेपाल हादसे में 27 लोगों की मौत
नेपाल बस हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कुशीनगर का रहने वाला कंडक्टर और गोरखपुर का बस ड्राइवर भी शामिल है।
रूस से कच्चा तेल खरीदने के मामले में चीन से भी आगे निकला भारत
जुलाई महीने में भारत रूस से कच्चा तेल आयात करने के मामले में चीन से भी आगे निकल गया है। व्यापार और उद्योग स्रोतों से जुटाए गए भारतीय शिपमेंट के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में भारत के कुल आयात में रूसी कच्चे तेल का 44% हिस्सा रहा। भारत प्रतिदिन 2.7 मिलियन बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का आयात कर रहा है। जबकि जुलाई में रूस ने चीन को कुल 1.76 मिलियन बैरल प्रतिदिन कच्चे तेल का निर्यात किया।
बदलापुर मामले में शरद पवार बैठे धरने पर
महाराष्ट्र के बदलापुर में दो स्कूली बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न मामले में 24 अगस्त या आगे की किसी भी तारीख पर राजनीतिक दलों द्वारा प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद का आवाहन करने पर मुंबई हाई कोर्ट ने रोक लगा दिया था। इसके बाद एमवीए दलों ने पुणे में धरना दिया। शरद पवार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठ गए हैं। उनके साथ सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं।
कोलकाता कांड में 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्टशुरू
कोलकाता रेप मर्डर मामले में पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है। इस मामले में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष समेत कुल 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा रहा है। संदीप घोष के अलावा आरोपी संजय राय और मेडिकल कॉलेज के चार अन्य डॉक्टर का भी पालीग्राफ टेस्ट कराया जा रहा है। साथ ही अस्पताल के एक सिविल वॉलिंटियर का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा रहा है।
असम में गैंग रेप आरोपी की तालाब में कूदने से मौत
असम के धींग गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफज्जुल इस्लाम को पुलिस आज सुबह 4:00 बजे क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी। इस दौरान उसने तालाब में कूद कर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की, लेकिन तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।
मुरादाबाद में नर्स के साथ रेप मामले में बड़ा एक्शन
मुरादाबाद में निजी अस्पताल के डॉक्टर पर नर्स को बंधक बनाकर रेप का आरोप है। इसके खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी डॉक्टर समेत तीन लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है आरोपी डॉक्टर के तीन मदरसे सील कर दिए गए हैं।
बदलापुर के बाद पिंपरी चिंचवाड़ा में सामने आया बच्ची के यौन उत्पीड़न का केस
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या और बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में अभी विरोध प्रदर्शन थमा नहीं था कि इसी बीच पुणे से एक निजी स्कूल में 12 साल की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। उत्पीड़न मामले में शारीरिक शिक्षा के एक शिक्षक समेत सात अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
अमृतसर में एनआरआई के घर में घुसकर जानलेवा हमला
अमृतसर के गांव दुबुर्जी में शनिवार सुबह 7:00 बजे दो आरोपी एक एनआरआई के घर में घुस गए और एनआरआई सुखचैन सिंह के बुजुर्ग मां और बच्चों के सामने उस पर फायरिंग कर दी। सुखचैन सिंह को दो गोलियां लगी है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरुरी है..Shikhar Dhawan Retirement Video
बिहार के गंडक नदी में पलटी नाव, 6 लोगों की डूबने की खबर
पश्चिमी चंपारण के बगहा में गंडक नदी में एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 6 लोग डूब गए। सभी लोग लापता हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने एसडीआरएफ को बुलाया है। एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है।